Delhi Yamuna Pollution: विजयदशमी के बाद यमुना नदी में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, पंडित ने कही ये बड़ी बात

Delhi Yamuna Pollution: विजयदशमी के बाद यमुना नदी में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, पंडित ने कही ये बड़ी बात
X
Delhi Yamuna Pollution: एक स्थानीय पंडित ने बताया कि लोग बाहर से आकर मूर्ति और पूजा की सामग्री का विसर्जन करते हैं। ये आम पब्लिक की गलती है सरकार की नहीं।

(Delhi Yamuna Pollution) दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर है। दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने में हर तमाम कोशिश कर रही है। लेकिन सिर्फ दिल्ली सरकार की कोशिश से प्रदूषण कम नहीं हो सकता। जब तक हम सब एक होकर युद्ध प्रदूषण के खिलाफ में अपना योगदान नहीं देते। बीते दिन दिल्ली में विजयदशमी के बाद ही यमुना नदी में प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई। जिससे यमुना का पानी और ज्यादा मैला हो गया।

वहीं के एक पंडित ने बताया कि दिल्ली में विजयदशमी के एक दिन बाद यमुना नदी का प्रदूषण स्तर बढ़ा। एक स्थानीय पंडित ने बताया कि लोग बाहर से आकर मूर्ति और पूजा की सामग्री का विसर्जन करते हैं। ये आम पब्लिक की गलती है सरकार की नहीं। पहले यमुना में कुछ सुधार हुआ था पर अब फिर से पानी पहले जैसा होने लगा है। ये हम लोगों को समझना होगा कि हमें अपने समाज और संसाधनों को कैसे स्वच्छ और सुरक्षित रखना है। दिल्ली में जारी प्रदूषण के दौर के कारण पहले ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ऊपर से यमुना नदी में प्रदूषण बढ़ाने से हमारी समस्या डबल हो जाती है। जो कि दिल्ली के लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। वहीं इससे पहले दिल्ली राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से सुबह साइकिलिंग करने आ रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। सुबह साइकिलिंग पर आए मुकुल ने बताया कि प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ रहा है कि पिछले एक हफ़्ते से साइकिल नहीं चला पा रहा हूं। सांस लेने में परेशानी हो रही है। बीते दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को भी 'बेहद खराब' श्रेणी में बरकरार रही एवं शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 352 रहा।

Tags

Next Story