Delhi: बार के अंदर हुआ झगड़ा, बाहर कर दिया मर्डर, पत्थर से हमला कर ली युवक की जान

Delhi: द्वारका (Dwarka) इलाके के बिंदापुर (Bindapur) थाना एरिया में रविवार देर रात एक बार में झगड़े के बाद युवक की हत्या कर दी गई। मृतक का सिर पहले सड़क पर दे मारा और फिर पत्थर से वार कर कुचल दिया। युवक शुभम को उसका चचेरा भाई और दोस्त अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ा और बाकी की तलाश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है।
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे उत्तम नगर (Uttam Nagar) के मेट्रो पिलर नंबर 714 के पास झगड़े की कॉल प्राप्त हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि शुभम दो अन्य युवकों के साथ वाइन शॉप के ऊपर बने बार में बैठा था।
यह भी पढ़ें:- Delhi: जाम लगा तो फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ाया ऑटो, देखें वीडियो
उसी दौरान प्रदुमन उर्फ संधू नामक शख्स से उसका झगड़ा हो गया। शुभम व उसके साथ मौजूद दोनों युवक वहां से निकलकर पास में ही एक जगह पर बैठ गए। उसी समय प्रदुमन अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और शुभम पर हमला कर दिया। उन्होंने शुभम का सिर पहले सड़क पर पटका और फिर भारी पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर आरोपी प्रदुमन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथी आरोपयों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
सुभाष प्लेस में भी हो चुकी है इस तरह की घटना
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के नेता जी सुभाष प्लेस इलाके में भी पहले बार में दो ग्रुप में झगड़ा होता है। इसके बाद देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि चाकूबाजी हो जाती है। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS