Delhi Dengue: बारिश और बाढ़ की वजह से दिल्ली में तेजी से फैल रहा डेंगू, अब तक आ चुके हैं 240 केस

New Delhi: बारिश और बाढ़ से दिल्ली में लगातार डेंगू (Dengue) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। निगम से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह 56 नए मामले सामने आए हैं। इनको मिलाकर दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 240 से अधिक हो गई है। जो पिछले पांच सालों में सबसे अधिक हैं। दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) द्वारा सोमवार को दी गई रिपोर्ट में दिल्ली में 22 जुलाई तक मच्छर जनित बीमारी के 187 मामले दर्ज किए है। निगम की नई रिपोर्ट के अनुसार, 28 जुलाई तक यह संख्या 243 थी। वहीं जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी से 28 जुलाई में मलेरिया के 72 मामले दर्ज किए गए है।
डेंगू को रोकने के लिए ड्रोन खरीदेगा निगम
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए दिल्ली नगर निगम (Municipal council) ने ड्रोन खरीदने की योजना बनाई है। इस बाबत निगम ड्रोन खरीदने के लिए जल्द ही निविदा जारी करेगा और इनका इस्तेमाल मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए प्रमुख नालों तथा दूर-दराज के इलाकों में निगरानी के लिए किया जाएगा। साथ ही दवा के छिड़काव के लिए भी इसका उपयोग किया जाएगा। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम निगरानी और लार्वा रोधी स्प्रे गतिविधि के लिए ड्रोन खरीदेंगे। इसके लिए जल्द ही निविदा जारी की जाएगी और डेढ़ महीने के भीतर परियोजना जमीन पर आ जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन का इस्तेमाल प्रमुख नालों पर लार्विसाइड का छिड़काव करने के साथ-साथ छतों आदि पर मच्छरों के लार्वा के पनपने की जांच के लिए भी किया जाएगा। ड्रोन की मदद से सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाली दिल्ली के स्मारक स्थलों, होटल और बाजारों में फ्यूमिगेशन (धूम्रीकरण) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
Also Read: Delhi Ordinance: हंगामे के बीच दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा में होगा पेश, केंद्र सरकार की ये तैयारी
मच्छरों को रोकने के लिए जलाशयों में छोड़ी जाएगी लार्वा भक्षी मछलियां
दिल्ली नगर निगम ने बताया कि जलाशयों में पनपने वाले मच्छर के लार्वा को खत्म करने के लिए मछलियों का सहारा लिया जाएगा। निगम ने बताया कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए जलाशयों में लार्वा भक्षी मछलियां छोड़ी जाएंगी। साथ ही राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के आदेशों को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण अनुकूल तरीके से फॉगिंग की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS