दिल्ली में टीकाकरण को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी ये जानकारी, लापता मरीज भी मिले

Delhi Covid Vaccination दिल्ली में कोरोना टीकाकरण (Delhi Coronavirus) का तीसरा चरण जारी है। कोरोना संक्रणम के रोकथाम और बचाव के लिए टीकाकरण को जल्द से जल्द से करना दिल्ली समेत पूरे देश के लिए जरूरी है। टीकाकरण को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने मंगलवार को कहा कि शहर में सोमवार को 1.39 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया जिनमें करीब 46 प्रतिशत लोग 18 से 44 साल के आयुवर्ग के थे। सिसोदिया ने ट्वीट किया कि कल दिल्ली में कुल 1,39,261 लोगों को टीका लगाया गया। जिनमें से 64,151 लोग 18-44 साल के आयुवर्ग के थे।
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने सोमवार को कहा था कि अगर कोवैक्सीन टीके की खेप नहीं मिलती है तो दिल्ली सरकार को मंगलवार शाम के बाद उन सभी टीकाकरण केंद्रों को बंद करना होगा जहां 18 से 44 साल के लोगों को यह टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि इस आयुवर्ग के लिए दिल्ली का कोवैक्सीन का भंडार मंगलवार शाम तक ही चलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयुवर्ग के लिए कोविशील्ड टीके की खुराक चार दिन तक चल सकती हैं।
हिंदू राव अस्पताल से लापता 23 मरीजों का चला पता
उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल से कथित तौर पर लापता कोविड-19 के 23 मरीजों का पता चल गया है और वे अन्य चिकित्सकीय इकाइयों में या घर पर पृथकवास में मिले हैं। उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश के हवाले से बयान में कहा गया कि इन 23 रोगियों में से उन्नीस तब अस्पताल छोड़कर चले गए जब उन्हें आपातकालीन क्षेत्र से अस्पताल के अंदर वार्डों में स्थानांतरित किया जाना था। उन्होंने कहा कि शेष चार रोगियों को वास्तव में उचित उपचार के बाद छुट्टी दी गई, लेकिन कुछ गलती के कारण उन्हें लापता बता दिया गया। आपको बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को इस घटना की जांच के आदेश दिए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS