उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, कही ये बात

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, कही ये बात
X
सिसोदिया ने कहा कि जून में 8.21 लाख वैक्सीन दी, 21 जून से आगे एक भी वैक्सीन मुफ्त नहीं आ रही है। जुलाई में दिल्ली के लिए केवल 15 लाख वैक्सीन मुफ्त दी जा रही है। 15 लाख वैक्सीन में कैसे काम चलेगा। आपने कुल मिलाकर अभी तक 57 लाख वैक्सीन दी है जिसमें दिल्ली की खरीदी हुई भी हैं।

दिल्ली में कोविड वैक्सीन अभियान (Corona Vaccination Campaign) में तेजी आ रही है। इस बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि दिल्ली को 2.94 करोड़ वैक्सीन की डोज़ चाहिए थी। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने जनवरी में 7.13 लाख वैक्सीन दी, फरवरी में 7.39 लाख वैक्सीन दी, मार्च में 7.22 लाख वैक्सीन दी, अप्रैल में 18.70 लाख वैक्सीन दी, मई में 9.56 लाख वैक्सीन दी। उन्होंने कहा कि जून में 8.21 लाख वैक्सीन दी, 21 जून से आगे एक भी वैक्सीन मुफ्त नहीं आ रही है।

जुलाई में दिल्ली के लिए केवल 15 लाख वैक्सीन मुफ्त दी जा रही है। 15 लाख वैक्सीन में कैसे काम चलेगा। आपने कुल मिलाकर अभी तक 57 लाख वैक्सीन दी है जिसमें दिल्ली की खरीदी हुई भी हैं। उधर दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वैक्सीनेशन सेंटर का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि मैं देश के सभी लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि वे वैक्सीन लगाएं और सुरक्षा का व्यापक कवच हासिल करें ताकि हम कोरोना वायरस से लड़ सकें।

इससे पहले, राजधानी में पिछले 24 घंटे में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीके की 85,907 खुराके दी गईं, जिनमें से 52,060 खुराकें 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को दी गईं। आप नेता ने दैनिक टीकाकरण बुलेटिन में बताया कि शनिवार तक 65,14,825 टीके लगाए जा चुके हैं और 15,76,775 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है अर्थात उन्हें टीके की दोनों खुराके दी जा चुकी हैं। शनिवार को 60,443 लोगों को टीके की पहली खुराक और 25,464 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

Tags

Next Story