सफाईकर्मी के परिजनों को डिप्टी CM सिसोदिया ने सौंपा 1 करोड़ का चेक, कही ये बड़ी बात

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में ड्यूटी ( Corona Duty) के दौरान संक्रमण से जान गंवाने वाले सफाईकर्मी कमलेश (Safai Karamchari Kamlesh) के परिवार को दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शुक्रवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद (Financial Assistance) दी है।
सरकार के एक बयान के अनुसार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (Jaiprakash Narayan Hospital) में कोरोना मरीजों की सेवा के दौरान जान गंवाने वाले सफाईकर्मी कमलेश के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश इन वीर कोरोना योद्धाओं को सलाम करता है।
दिल्लीवासियों के स्वास्थ संरक्षण के लिए अपनी जान गवाने वाली COVID Warrior कमलेश जी के घर जाकर, उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि सौंपी।@ArvindKejriwal सरकार ने शहीद COVID Warriors के परिवारों का ख्याल रखने की प्रतिज्ञा ली है।
— Manish Sisodia (@msisodia) April 29, 2022
इन वीर कर्मचारियों के बलिदान को देश का सलाम! pic.twitter.com/jtiUtFrx84
सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने वादा किया था कि वह कमलेश के परिवार का ख्याल रखेगी। सरकार हर हाल में उनके साथ खड़ी रहेगी। सरकार ने अपना वादा निभाते हुए कोरोना योद्धा (Corona Warriors) के परिवार को आर्थिक मदद दी है।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को संकट से निकालने के लिए कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान जोखिम में डाली। सरकार इनके जज्बे को सलाम करती है। हालांकि, यह राशि उनके परिवार के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है, लेकिन यह राशि पीड़ित परिवार को सम्मानजनक जीवन (Honorable Life) जीने में मदद करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS