डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की कोरोना वॉरियर्स के परिजनों से मुलाकात, सौंपे 1-1 करोड़ के चेक

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की कोरोना वॉरियर्स के परिजनों से मुलाकात, सौंपे 1-1 करोड़ के चेक
X
कोरोना महामारी में अपनी जान गंवाने वाले तीन कोरोना वॉरियर्स के परिजनों से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक भी दिया।

Delhi News: कोरोना (Corona) महामारी में अपनी जान गंवाने वाले तीन कोरोना वॉरियर्स (Corona Warrior) के परिजनों से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मुलाकात की है। मनीष सिसोदिया ने ये मुलाकात सोमवार को की है। इस दौरान उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के परिजनों का हाल-चाल जाना और उन्हें एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक भी दिया है।

जिन कोरोना योद्धाओं के परिजनों से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुलाकात की है। उनमें उनमें सिविल डिफेंस वॉलंटियर सतनाम सिंह, ओटी टेक्निशियन प्रेम बाबू और होम गार्ड रविंद्र सिंह का नाम शामिल है। जिनके परिजनों से मनीष सिसोदिया ने मुलाकात कर एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक दिया। इसके अलावा, उन्होंने परिजनों से कहा कि दिल्ली सरकार हर मुश्किल घड़ी में उनकी सहायता करने के लिए तैयार रहेगी।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना योद्धाओं के परिवार को भविष्य में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो। इसके लिए ही उपमुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से मुलाकात कर एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक दिया है। इस दौरान सिसोदिया ने तीनों कोरोना वॉरियर्स के पजिरनों से ये भी कहा कि वे सदैव हम सबकी प्रार्थनाओं में हमारे साथ रहेंगे।

सिसोदिया ने इन कोरोना वॉरियर्स के परिजनों से की मुलाकात

  • सतनाम सिंह

कोरोना महामारी के दौरान सतनाम सिंह सेवा सिविल डिफेंस वॉलंटियर के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। इसी दौरान वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

  • प्रेम बाबू

प्रेम बाबू कोरोना महामारी के दौरान GTB अस्पताल के आपरेशन थियेटर में अपनी सेवा दे रहे है। इसी दौरान वह कोरोना वायरस के शिकार हो गए और लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी।

  • रविंद्र सिंह

दिल्ली वासियों की सुरक्षा के लिए रविंद्र सिंह होम गार्ड में अपनी सेवा दे रहे थे। कोरोना महामारी के दौरान अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कोरोना की चपेट में आ गए और उनका निधन हो गया।

Tags

Next Story