Excise Policy: सीबीआई रेड पर बोले Deputy CM सिसोदिया- सत्येंद्र जैन के जैसे मैं भी...

Excise Policy: सीबीआई रेड पर बोले Deputy CM सिसोदिया- सत्येंद्र जैन के जैसे मैं भी...
X
सीबीआई की छापेमारी (CBI Raid) के एक दिन बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है।

सीबीआई की छापेमारी (CBI Raid) के एक दिन बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है। सिसोदिया ने कहा भाजपा को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से बहुत परेशानी है। ये सब केजरीवाल को रोकने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अरविंद केजरीवाल के अच्छे कामों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

सिसोदिया ने कहा जिस excise policy पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि यह दुनिया की सबसे अच्छी नीति है। अगर दिल्ली के उपराज्यपाल ने अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली सरकार (Delhi government) को 10 हजार करोड़ का फायदा होता। कल मनोज तिवारी कह रहे थे कि 10 हजार करोड़ का घोटाला है।

तब पार्टी के नेता उन्हें बताते हैं कि 11 लाख करोड़ का घोटाला हुआ है। एलजी सर को दी गई रिपोर्ट में कुछ और है। और सीबीआई द्वारा लाए गए पेपर में कुछ भी उल्लेख नहीं किया गया था। सिसोदिया ने कहा, जांच होनी चाहिए तो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) की होनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ईमानदार नेता हैं।

दिल्ली के हेल्थ और शिक्षा को लेकर हर तरफ चर्चा है। जिस वजह से यह सब स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री के साथ किया जा रहा है। सिसोदिया ने आगे कहा, 'अरविंद केजरीवाल और मोदी जी में फर्क सिर्फ इतना है कि मोदी जी को अगर कोई अच्छा काम करते हुए दिखता है तो उन्हें रोकते हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल सभी के अच्छे काम की तारीफ करते हैं।

जिस दिन से अरविंद केजरीवाल ने मेक इंडिया अभियान की शुरुआत की, मोदी जी यह सब करने लगे है। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन पहले से ही जेल में हैं, मुझे भी दो-तीन दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, 'मोदी जी 24 घंटे सोचते रहते हैं कि जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में नहीं है।

ईडी (ED), सीबीआई (CBI) और पैसे की कीमत पर वहां की सरकार कैसे गिराएं। 2024 का चुनाव मोदी बनाम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) होने जा रहा है, जिसे रोकने के लिए मोदी जी यह सब कर रहे हैं। एक-दो दिन में मुझे जेल भेज देंगे।

Tags

Next Story