पार्किंग को लेकर देवर-भाभी में हुआ झगड़ा, भाभी ने पिया जहर

पार्किंग को लेकर देवर-भाभी में हुआ झगड़ा, भाभी ने पिया जहर
X
नई दिल्ली के मंडावली थाना इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर दो भाईयों का परिवार आपस में भिड़ गया। इस दौरान छोटे भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी भाभी की पिटाई कर दी। इस पर गुस्से में महिला ने जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नई दिल्ली के मंडावली थाना इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर दो भाईयों का परिवार आपस में भिड़ गया। इस दौरान छोटे भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी भाभी की पिटाई कर दी। इस पर गुस्से में महिला ने जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना गत घटना 22 दिसंबर की है। पुलिस ने अमित कुमार (37) की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक अमित कुमार जनकपुरी इलाके में सपरिवार रहता है। उसकी नेहरू पैलेस में इलेक्ट्रानिक की दुकान हैं। उसकी बहन सुधा की शादी मंडावली के शिव मंदिर के गली नंबर-पांच में हुई है। उसकी बहन के पड़ोस में उसका देवर सोनू रहता है। गत 22 दिसंबर को स्कूटी व एक बाइक खड़ी करने को लेकर सुधा और देवर सोनू के बीच कहासुनी हो गई।

सुधा का आरोप है कि सोनू और उसकी पत्नी सीमा ने मिलकर सुधा की पिटाई कर दी। इस पर गुस्से में सुधा ने जहरीला पदार्थ पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर सुधा को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। सुधा की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पिता व भाई पर भी किया हमला

उधर मामले की सूचना मिलते ही सुधा का भाई अमित और उसके पिता राकेश सुधा के घर पहुंचे। उन्होंने सोनू से झगड़े का कारण पूछा। आरोप है कि इस दौरान सोनू ने हेलमेट उनके पिता और राकेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। हेलमेट से अमित के सिर पर मारा। घायल होने के बाद अमित को भी लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story