क्रिकेट के दीवानों के लिए गुड न्यूज़, India vs SA T20 मैच को देखते हुए DMRC ने सभी रूटों पर टाइमिंग का किया बदलाव

9 जून को भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच होने वाले टी20 क्रिकेट मैच के मद्देनजर दर्शकों की भीड़ और उनकी सहूलियत को देखते हुए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने आखिरी ट्रेन की टाइमिंग बढ़ा दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने समय को करीब 30-45 मिनट बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि दर्शक अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें।
48 चक्कर लगाएगी एक्स्ट्रा
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। डीएमआरसी (DMRC) ने एक बयान में कहा कि इस दौरान मेट्रो रेल 48 अतिरिक्त चक्कर लगाएगी। दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी20 क्रिकेट मैच के दर्शकों की सुविधा के लिए सभी तर्ज पर आखिरी ट्रेन के समय में मामूली बदलाव किया है।
यह स्टेडियम वायलेट लाइन (Stadium Violet Line) पर दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशन के बीच है। यह लाइन कश्मीरी गेट और राजा नाहर सिंह स्टेशनों को जोड़ती है। बयान के अनुसार, "मैच खत्म होने के बाद इन नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक भीड़भाड़ की आशंका में, दिल्ली मेट्रो अतिरिक्त यात्राएं करने के लिए सभी गलियारों पर अपनी अंतिम ट्रेन का समय लगभग 30-45 मिनट बढ़ाएगी।"
ये हैं मेट्रो की टाइमिंग
रेड लाइन पर नया बस स्टैंड से रात 11.50 बजे जबकि आखिरी मेट्रो रिठाला से रात 12 बजे रवाना होगी। येलो लाइन पर आखिरी मेट्रो समयपुर बादली से 11.50 बजे जबकि हुडा सिटी सेंटर से रात 11.20 बजे चलेगी। ब्लू लाइन पर आखिरी मेट्रो नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से रात 11.25 बजे, वैशाली से रात 11.30 बजे, द्वारका सेक्टर-21 से रात 11.10 बजे, वैशाली से रात 11.20 बजे जाएगी।
वही ग्रीन लाइन पर आखिरी मेट्रो कीर्ति नगर से दोपहर 12.30 बजे और इंद्रलोक से दोपहर 12.20 बजे रवाना होगी। वहीं आखिरी मेट्रो कश्मीरी गेट से दोपहर 12 बजे रवाना होगी, जबकि राजा नाहर सिंह से रात 10.55 बजे रवाना होगी।
रात 11 बजकर 40 मिनट पर पिंक लाइन पर मजलिस पार्क (Majlis Park) और शिव विहार (Shiv Vihar) से आखिरी मेट्रो रवाना होगी। मजेंटा लाइन दोपहर 12.40 बजे रवाना होगी, जबकि बॉटनिकल गार्डन से आखिरी 12.30 बजे रवाना होगी। आखिरी मेट्रो द्वारका से ग्रे लाइन पर दोपहर 1 बजे चलेगी और ढांसा बस स्टैंड से 12.45 बजे चलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS