एयरपोर्ट लाइन पर 100 KM की रफ्तार से फर्राटा भरेगी दिल्ली मेट्रो, 17 मिनट में नई दिल्ली से IGI एयरपोर्ट पहुंचेंगे यात्री

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने चुनौतियों भरी एक और बड़ी उपलब्धि को हासिल करते हुए देश में सबसे तेज गति से मेट्रो चलाने का इतिहास बना दिया है। अब नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21 तक जाने वाली एयरपोर्ट लाइन पर 100 किमी प्रति घंटा की गति से एक्सप्रेस मेट्रो रेल फर्राटा भरेगी। बुधवार को डीएमआरसी ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए परिचालन शुरू कर दिया है, जबकि इससे पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की मेट्रो ट्रेनों की गति 90 किमी प्रति घंटे थी।
इस बारे में डीएमआरसी ने डीएमआरसी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि एक्सप्रेस मेट्रो की रफ्तार 100 कि.मी. प्रति घंटे करना इंजीनियरिंग चुनौतियों से भरा कार्य था, लेकिन डीएमआरसी के दक्ष इंजीनियरों की दूरदर्शिता, बेहतरीन प्लानिंग और कर्मचारियों की अथक मेहनत ने तमाम चुनौतियों को स्वीकार किया और कामयाबी हासिल की।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन अब 100 किमी की रफ्तार से चलने वाली देश की इकलौती मेट्रो सेवा बन गई है। जानकारी के अनुसार, इससे पहले मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से अनिवार्य प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। डीएमआरसी एयरपोर्ट मेट्रो के बाद अब श्रेणीबद्ध तरीके से ट्रेनों की गति को बढ़ाकर 120 कि.मी. प्रति घंटा करने की लिए कार्य शुरू करेगी। एयरपोर्ट लाइन पर मेट्रो की गति बढ़ाने के लिए जरूरी गतिविधियां जैसे मेट्रो ट्रैक के कुछ पार्ट्स का बदलाव, सिविल ढांचों का नवीनीकरण और मेट्रो ट्रेन के भीतर भी कुछ तकनीकी सुधार योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिए गए, जिसका नतीजा रहा कि तय टार्गेट से काफी पहले मात्र छह महीनों में यह कार्य पूरा कर लिया गया।
मुख्य गतिविधि में पूरे एईएल नेटवर्क पर पटरियों पर लगे 2.6 लाख से अधिक मौजूदा टेंशन क्लैम्प्स को हाई फ्रीक्वेंसी टेंशन क्लैम्प्स के साथ बदला गया। गति बढ़ने के बाद इस लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों का नई दिल्ली एयरपोर्ट से द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशनों के बीच लगने वाला समय घटकर 21 मिनट रह जाएगा, जबकि अगले चरण में गति 120 किमी प्रति घंटे होने के बाद यात्रा समय और घटकर केवल 19 मिनट रह जाएगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रियों की प्रतिदिन औसत यात्रा संख्या लगभग 65 हजार है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS