Coronavirus: दिल्ली में कोरोना जांच की गलत रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर गैंग गिरफ्तार

दिल्ली में कोरोना वायरस से लोगों की जान जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग है जो कोरोना जैसी महामारी में भी अपनी तिजोरी भरने के लिए अजीब-अजीब हथकंडे अपना रहे है। ऐसे ही दिल्ली में एक गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग में एक डॉक्टर जिसका नाम कुश परासर और उसका दोस्त मिलकर लोगों का कोरोना रिपोर्ट गलत बनाने का काम करते थे। दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर गैंग को पकड़ा है। इस गैंग के एक सदस्य से बस यह गलती हो गई कि कोरोना निगेटिव रिपोर्ट बनाते समय एक महिला का नाम गलत लिख दिया जिसके बाद उनकी यह गलती उनकों सलाखों के पीछे ले गई।
जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में यह डॉक्टर अपना क्लिनिक चलाता था। डॉक्टर और उसका दोस्त बड़े-बड़े लैब से कोरोना का गलत रिपोर्ट तैयार करवा कर लोगों को दे देते थे। अभी तक कई लोगों के फर्जी रिपोर्ट बनाकर दे चुके हैं। पुलिस के पूछताछ में पता चला कि डॉक्टर और उसके दोस्त ने अभी तक 50 से अधिक लोगों के गलत रिपोर्ट बनाकर दिये है। पुलिस ने इस गैंग का खुलासा तब किया जब पुलिस को इसके बारे में एक शिकायत मिली थी।
एक बिजनेस मैन ने डॉक्टर को दो महिलाओं को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए उनके लैब में भेजा था जिसके बाद उन दोनो महिलाओं के कोरोना सैंपल ले लिये गये और साथ ही उनसे पैसे भी ले लिये। जिसके बाद यह सैंपल किसी लैब में न भेजकर डॉक्टर ने अपने सहयोगी दोस्त को भेजकर कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट बनवा ली और उन दोनों महिलाओं को दे दी। रिपोर्ट पर किसी फेमस लैब का नाम होता था इसलिए कभी यह गैंग पकड़े भी नहीं गये।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS