दक्षिणी दिल्ली में दहला देने वाली घटना, वेतन मांगने पर कुत्ते से कटवाया

दक्षिणी दिल्ली में दहला देने वाली घटना, वेतन मांगने पर कुत्ते से कटवाया
X
दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर का एक मामला सामने आ रहा है। जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यहां एक नौकरानी द्वारा अपना वेतन मांगने पर उसे कुत्ते से कटवाया गया।

दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर का एक मामला सामने आ रहा है। जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यहां एक नौकरानी द्वारा अपना वेतन मांगने पर उसे कुत्ते से कटवाया गया और उसके साथ मारपीट की गई। मेडिकल रिपोर्ट नहीं होने की वजह से पहले नौकरानी की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब दिल्ली महिला आयोग की मदद से पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने रविवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को ट्वीट कर नौकरानी के साथ हुई बर्बरता के बारे में जानकारी दी। बताया कि करीब दो हफ्ते पहले हुई इस घटना में अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

साेमनाथ ने महिला आयोग से पीड़िता की मदद की अपील की। सोमवार को महिला आयोग की टीम पीड़िता से मिली और उसे लेकर मालवीय नगर थाने पहुंची। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि जिस कंपनी में वह काम करती थी वहां कुछ महीनों से उसे वेतन नहीं दिया गया था। विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई औैर कुत्ते से कटवाया गया। किसी तरह से जान बचाकर भागी नौकरानी ने अपना इलाज करवाया।

इसके बाद शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास भी गई, लेकिन अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिलने की वजह से मामला दर्ज नहीं किया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


Tags

Next Story