दिल्ली में राशन के लिए मार्च से नहीं लगाने पड़ेगी लाइन, आप के घर तक आटा-चावल पहुंचाएगी सरकार

दिल्ली में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में तिरंगा फहराया। इस मौके पर सीएम केजरीवाल के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को गिफ्त दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सरकारी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना शुरू करने वाली है। ये योजना मार्च से पूरी दिल्ली में लागू हो जाएगी। इसके लिए लाभार्थियों को अब राशन की दुकान पर जाने और लाइन लगाने की कोई जरूरत नहीं होगी। उनको दिल्ली सरकार घर बैठे ही एक शानदार पैकिंग में यह सभी चीजें उपलब्ध कराएगी।
25 किलो की एक शानदार पैकिंग में आप 15 किलो गेहूं का आटा और 10 किलो चावल की बोरी बनाकर आपके घर डिलीवर करा दी जाएगी। मुझे लगता है अपने आप में यह एक बहुत ही क्रांतिकारी कदम होगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरी राशन व्यवस्था को बदलने के लिए दिल्ली सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले साल में हम हर दिल्लीवासियों के लिए हेल्थ कार्ड जारी करने जा रहे हैं। वह हेल्थ कार्ड ऐसा होगा कि आप किसी भी अस्पताल में जाएंगे तो आपकी पूरी केस हिस्ट्री डॉक्टर के पास उपलब्ध होगी। इस व्यवस्था को सबसे पहले हम सरकारी अस्पतालों में शुरू करेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी दिल्लीवासियों और देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व, पूरा देश और हम सब दिल्लीवासी पिछले 1 वर्ष से कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। यही कारण है कि हमने अपना स्वाधीनता दिवस भी और आज गणतंत्र दिवस भी हम दिल्ली सचिवालय में मना रहे हैं। नहीं तो हम सब लोग बड़े पैमाने पर छत्रसाल स्टेडियम में अपने बच्चों के साथ मनाया करते थे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय प्रांगण में झंडारोहण कर दिल्ली वालों व देशवासियों को संबोधित किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS