Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti: आंबेडकर जयंती पर दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti दिल्ली समेत देशभर में आज बी आर आंबेडकर की जयंती की धूम है। देश इस वर्ष आंबेडकर की 130वीं जयंती मना रहा है। उन्हें 1990 में भारत रत्न दिया गया था। उनकी जयंती पर देश के बड़े से बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। इसी बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बुधवार को बी आर आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके विचार तथा आदर्श लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
बैजल ने ट्वीट किया कि भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। बाबा साहेब के विचार और आदर्श आज भी हमें प्रेरणा देते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि। बाबा साहेब सामाजिक न्याय, समरसता, सामाजिक बुराइयों का उन्मूलन करने और संवैधानिक संप्रभुता के समर्थक थे। उनके आदर्श और विचार हमारे लिए पथ प्रदर्शक हैं। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर देश के संविधान के रचयिता भी हैं।
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में होती है। ऐसे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने बाबासाहेब अंबेडकर को नमन करते हुए ट्वीट में लिखा कि 'मैं आंबेडकर जयंती पर भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबडेकर को सिर झुकाकर नमन करता हूं। उन्होंने अपने संघर्ष से समाज के हाशिये पर पहुंच चुके वर्गों को मुख्यधारा में लाने का काम किया, जो हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS