उपराज्यपाल की मौजूदगी में नष्ट की गई 1513 करोड़ की ड्रग्स, विभिन्न शाखाओं द्वारा पकड़ी गई थी ड्रग्स

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना की उपस्थिति में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जब्त की गई बड़ी मात्रा में ड्रग्स को नष्ट कर दिया। इसकी अनुमानित कीमत 1513.05 करोड़ बताई गई है। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त एवं डिस्पोजल कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे। उपराज्यपाल ने ड्ग्स को नष्ट होते देखा और राजधानी में नशीले पदार्थों के खतरे को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार जब्त किये गये मादक पदार्थों में 2372.830 किग्रा गांजा, 213.697 किग्रा हेरोइन/स्मैक, .22.378 किग्रा क्रूड हेरोइन, 4 किग्रा केटामिन, 5 किग्रा स्यूडोएफेड्रिन, 26.161 किग्रा चरस, 3.4 ग्राम एलएसडी, 204 ग्राम कोकीन, एडिसो-केएन की 32 टैब, 39 बोतलें पाकविल और अन्य 238.652 किलोग्राम नशीला पदार्थ शामिल था। यह ड्रग्स वर्ष 2015 से 2022 तक दर्ज कुल 65 मामलों में जब्त की गई थी। इसके तहत कुल 154 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। जो अपराध शाखा और स्पेशल के अंतर्राज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी के संचालन से संबंधित थे। दिल्ली पुलिस की सेल ने निलोठी में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS