एनसीआर में शराब पीकर नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत

नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र के कल्दा नहर के पास गुरुवार देर रात एक युवक का शव नहर में मिला। पुलिस के अनुसार युवक शराब पीकर नहर में नहाने गया था और नहाते वक्त पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 24 जुलाई की रात एक बजे के करीब थाना बादलपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की नहर में डूबने की वजह से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान दुजाना गांव के निवासी मनोज कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक शराब पीकर अपने साथियों के साथ नहर में नहाने आया था। इसी दौरान नहर में पानी का प्रवाह तेज होने और शराब के नशे की वजह से वह पानी में डूब गया।
एसीपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला पानी में डूब कर मौत होने का प्रतीत हो रहा है। लेकिन मृतक के परिजन किसी के खिलाफ इस मामले में कोई शिकायत करते हैं, तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
गाजियाबाद: पत्रकार हत्या मामले में पुलिसकर्मी निलंबित
गाजियाबाद पुलिस ने उस थाने के पुलिस प्रभारी को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है जहां पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मारी गई थी। पत्रकार ने बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने बताया कि यह मामला स्थानीय विजय नगर पुलिस थाने से कोतवाली नगर पुलिस थाने को स्थानांतरित कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS