देश में सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च कर करोड़ों की ठगी करने वाले मोहित गोयल को इस मामले में तीन दिनों के लिए भेजा गया जेल

देश में सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च कर करोड़ों की ठगी करने वाले मोहित गोयल को एक अन्य मामले में तीन दिनों के लिए जेल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सूखे मेवे के कारोबारियों से करोड़ों की ठगी की थी जिसके बाद नोएडा पुलिस द्वारा दूसरी बार गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक, देश के सैकड़ों थोक व्यापारियों से सूखा मेवा खरीद कर करोड़ों की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार मोहित गोयल की तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक हिरासत में पूछताछ और उसकी निशानदेही पर 50 हजार रुपये नकद तथा कई फर्जी कंपनियों के दस्तावेज आदि बरामद किए गए हैं।
इस मामले अन्य आरोपी की तलाश
पुलिस को इस गिरोह में शामिल कई अन्य लोगों के बारे में भी पता चला है। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि 11 जनवरी को नोएडा सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में मोहित गोयल तथा ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि बाद में उनके गिरोह के सदस्य सुमिता नेगी व अमरजीत को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने देश के विभिन्न शहरों में रहने वाले सूखे मेवे के थोक व्यापारियों से ऊंचे दर पर मेवा खरीदा तथा पेशगी की कुछ रकम देकर करोड़ों रुपये की कथित धोखाधड़ी की।
मोहित गोयल की कई शहरों में अचल संपत्ति
मोहित गोयल की गिरफ्तारी के बाद देश के विभिन्न जगहों से व्यापारियों ने नोएडा पुलिस को शिकायत भेजी, जिसके आधार पर एसआईटी बनाकर इस मामले की जांच की जा रही है। एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार मोहित गोयल से पुलिस ने तीन दिन तक अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए है। उन्होंने बताया कि हिरासत के दौरान पुलिस उसे उत्तर प्रदेश के शामली, मेरठ और मुजफ्फरनगर आदि जिलों में लेकर गई जहां पर उसकी चल अचल संपत्ति का पता चला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मोहित गोयल ने अपने कुछ अन्य साथियों के नाम बताए हैं, उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS