डीटीसी कर्मियों को अभी तक नहीं मिला वेतन, संगठन ने दी विरोध की चेतावनी

डीटीसी कर्मियों को अभी तक नहीं मिला वेतन, संगठन ने दी विरोध की चेतावनी
X
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कर्मचारियों को वेतन और पूर्व कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं देने पर जहां कर्मचारियों में रोष है वहीं दिल्ली परिवहन मजदूर संघ ने इस मुद्दे पर सरकार की निंदा की है।

नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कर्मचारियों को वेतन और पूर्व कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं देने पर जहां कर्मचारियों में रोष है वहीं दिल्ली परिवहन मजदूर संघ ने इस मुद्दे पर सरकार की निंदा की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चंद मलिक ने बयान जारी करते हुए कहा कि संघ ने डीटीसी प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा है कि अगर 12 दिसंबर 2022 तक कर्मचारियों को वेतन जारी नहीं किया तो संगठन इसके विरोध में आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि एक तरफ तो दिल्ली सरकार ने आदेश कर रखे हैं कि हर महीने की पहली तारीख को ही सभी को वेतन मिल जाना चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ आज तक वेतन नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा कि नोटिस दे दिया है कि 12 दिसंबर तक तक नहीं दिया गया तो दिल्ली परिवहन मजदूर संघ 12 दिसम्बर को आई पी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार व डीटीसी प्रबंधन की होगी। बावजूद इसके अगर दिल्ली की केजरीवाल सरकार नहीं जागी और वेतन नहीं दिया तो आगे बड़ा आंदोलन खड़ा करेगें। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ सरकार वर्तमान कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रही वहीं सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन भी जारी नहीं कर रही है। ऐसे में पेंशनभोगी कर्मचारी कैसे अपना जीवन यापन करेंगे, उनके सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।इस मामले पर डीटीसी अधिकारियों से बात नहीं हो सकी।

Tags

Next Story