डीयू छात्रों को दी खुशखबरी, इतनी तारीख से शुरू होगा ऑनलाइन कक्षाओं के साथ अकादमिक सत्र

दिल्ली विश्वविद्यालय ने गुरुवार काे एक अधिसूचना जारी की। जिसमें वह स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए 10 अगस्त से ऑनलाइन कक्षाओं के साथ अकादमिक सत्र 2020-21 शुरू करेगा। विश्वविद्यालय ने नौ अगस्त तक गर्मी की छुट्टी की घोषणा की थी।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने अधिसूचना में उसने कहा कि वर्तमान महामारी या किसी अन्य आकस्मिक स्थिति के चलते स्नातक पाठ्यक्रमों के तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टरों और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के तीसरे सेमेस्टर के लिए 10 अगस्त से ऑनलानइ कक्षाएं लगने लगेंगी और उसी के साथ विश्वविद्यालय का अकादमिक सत्र 2020-21 प्रारंभ हो जाएगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के विरोध के बीच 10 अगस्त से अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन खुली पुस्तक परीक्षा आयोजित करेगा। विद्यार्थी और शिक्षक मांग कर रहे हैं कि परीक्षाएं निरस्त कर दी जाएं और छात्र-छात्राओं को पिछले प्रदर्शन एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अंदरूनी मूल्यांकन तथा पिछले सेमेस्टर में उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड प्रदान किया है।
आपकों बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए दृष्टिबाधित छात्रों को लिखने वाला व्यक्ति (स्क्राइब) उपलब्ध कराना दिल्ली विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है। अन्यथा यह पूरी प्रक्रिया उन छात्रों के लिए 'मजाक' बनकर रह जाएगी। न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने दिल्ली विश्वविद्यालय को दिव्यांग छात्रों के लिए स्क्राइब की व्यवस्था को लेकर अपनी स्थिति अगली सुनवाई में स्पष्ट करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई पांच अगस्त को होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS