DU स्टूडेंट्स नहीं देना चाहते Online Exam तो इस ट्रिक का करें इस्तेमाल

DU स्टूडेंट्स नहीं देना चाहते Online Exam तो इस ट्रिक का करें इस्तेमाल
X
हाईकोर्ट की न्यायाधीश ने डीयू को आदेश दिया है छात्रों को पोर्टल के अलावा भी ईमेल के जरिये भी पेपर मुहैया कराया जाये और परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी न हो या किसी प्रकार की कोई परेशानी न आऐ इसके लिए छात्रों को अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए।

दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण के रुके दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी काे हाईकोर्ट ने अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर ऑनलाइन आेपन बुक एग्जाम कराने की मंजूरी दे दी। मंजूरी मिलने के बाद अब डीयू दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप ओपन बुक एग्जाम करा सकेगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना ये आदेश दिया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को ऑनलाइन परीक्षाओं की मंजूरी देने के साथ परीक्षाओं पूरी करने के बाद काॅपी जमा करवाने को कहा गया है। हाईकोर्ट की न्यायाधीश ने डीयू को आदेश दिया है छात्रों को पोर्टल के अलावा भी ईमेल के जरिये भी पेपर मुहैया कराया जाये और परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी न हो या किसी प्रकार की कोई परेशानी न आऐ इसके लिए छात्रों को अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए।

यह सुनवाई होईकोर्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कर रहा था। छात्रों के उत्तर पुस्तिका प्राप्त होने के बाद यूनिवर्सिटी सभी छात्रों को आटो जनरेटेड मेल भेजने को भी कहा गया है।

आपकों बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष परीक्षाओं को कराने के लिए 10 अगस्त से 31 अगस्त की तिथि जारी किया हुआ है। जो कि ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षाएं करवायी जाएगी। जो छात्र इस अॉनलाइन परीक्षाओं को देने में असमर्थ है उनकों बाद में ऑफलाइन परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा।

Tags

Next Story