शीत लहर के चलते दिल्ली सरकार अविलंब स्कूलों में घोषित करे अवकाश: भाजपा

शीत लहर के चलते दिल्ली सरकार अविलंब स्कूलों में घोषित करे अवकाश: भाजपा
X
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मंगलवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर माँग की है कि शीत लहर के चलते दिल्ली सरकार अविलंब दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में सर्दियों का अवकाश घोषित करें।

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मंगलवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर माँग की है कि शीत लहर के चलते दिल्ली सरकार अविलंब दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में सर्दियों का अवकाश घोषित करें। पत्र में कहा गया है कि दिल्ली में गत तीन दिन से बेहद ज्यादा ठंड पड़ रही है, प्रदूषण भी बढ़ा हुआ है जिसके चलते बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है, बड़ी संख्या में बच्चे बीमार भी हो रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने 31 दिसम्बर को एक मेगा पीटीएम आयोजित की है जिसके कारण सरकारी स्कूल बंद नहीं हो रहे है। गरीब वर्ग के बच्चों जिनके पास गर्म कपड़े तक का अभाव है, वह बहुत परेशान हैं। भाजपा प्रवक्ता ने शिक्षा मंत्री से कहा है कि ठंड को देखते हुऐ दिल्ली सरकार 31 दिसम्बर को प्रस्तावित मेगा पीटीएम स्थगित कर आज से सभी सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित करे।

Tags

Next Story