Auto Fare : ऊबर, ओला, ऑटो... किराया बढ़ने के साथ मुसीबत में आम लोग, दर्द समझने वाला कोई नहीं!

पिछले कुछ दिनोें में पेट्रोल—डीजल के साथ सीएनजी के दामों में भी इजाफा हुआ है। दिल्ली—एनसीआर में पेट्रोल एवं डीजल के दाम में 10 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ हैं। वहीं, सीएनजी के दाम में पिछले 13 दिनों में 9 रुपये बढ़े हैं। जिसके बाद आॅटो, कैब वालों ने किराये में बढ़ोत्तरी कर दी हैं। आॅटो व कैब में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि सीएनजी के दाम में लगभग 10 रुपये बढ़ा है और ये एक—एक व्यक्ति से 10—10 रुपये बढ़ा हुआ किराया वसूल रहे है। यह मामला ट्वीटर पर भी पहुंच गया है। मनमाने किराये को लेकर लोग अधिकारियों को टैग कर शिकायत कर रहे है। इसके अलावा नोएडा ट्रैफिक पुलिस के पास भी आए दिन बढ़े हुए किराये को लेकर शिकायतें पहुंच रही हैं।
नोएडा एक्सटेंशन निवासी रविकांत ठाकुर ने बताया कि नोएडा सेक्टर-18 में ऑफिस तक एक साइड का अप्रैल के फस्र्ट वीक तक किराया 54 रुपये लगते थे, लेकिन अब 64 रुपये हो गए है। दीपिका का कहना है कि सीएनजी (CNG Price) करीब 10 रुपये महंगी हुई है, तो ऐसे में क्या हर सवारी से 10 रुपये लेना ज्यादा है? अगर सीएनजी सस्ती होगी तो भी रेट नहीं घटेंगे। रेट बढ़ाने का यह तरीका बेहद गलत है। सेक्टर—52 से चार मूर्ति या फिर सूरजपुर की तरफ आने वाले सभी रूटों पर पिछले एक साल में किराये में 10 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। उनका कहना है कि मनमाने तरीके से बढ़ाए जा रहे दामों को लेकर कोई सुनने को तैयार नहीं है।
ऊबर ने भी बढ़ाए रेट
ऊबर ने भी किराये में बढ़ोतरी की है। अगर पहले कहीं जाने के लिए 200 रुपये लगते थे तो अब 224 रुपए देने होंगे। दिल्ली में जनवरी 2022 में जे सीएनजी 52.04 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही थी, उसके दाम बढ़कर 69.11 रुपए प्रति किलो हो गई है। वहीं, एनसीआर में रेट दिल्ली से अधिक हैं। कीमतों में हुए इजाफा के बाद कैब ड्राईवरों ने एसी चलाना बंद कर दिया है। एसी बंद और एक्सट्रा पैसा लेने को लेकर ड्राईवरों और यात्रियों के बीच आए दिन बहसबाजी होती है।
नोएडा ट्रैफिक को लगातार शिकायतें मिल रही है। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि किराये को लेकर परिवहन विभाग/आरटीओ मंजूरी देता है। ट्रैफिक पुलिस विवाद न हो, इसलिए अभियान में शामिल रहती है।
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने बताया कि सीएनजी पर बढ़ती महंगाई ने ऑटो और कैब चालकों की कमर तोड़ दी है। इनदिनों सीएनजी 69 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक दाम पर बिक रही है। सरकार से मांग है कि सीएनजी पर 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सब्सिडी दें। उन्होंने ऐलान किया है कि अगर सरकार मांग पूरी नहीं करती है तो 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS