Delhi News: द्वारका एक्सप्रेसवे के फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, JCB ऑपरेटर की मौत, जांच कमेटी गठित

Dwarka Expressway Accident: दिल्ली के कापसहेड़ा (Kapashera) थाना इलाके के समालखा में निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) व एनएच8 लिंक रोड फ्लाईओवर (Flyover) का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान शकील (35) वर्षीय निवासी भरतपुर, राजस्थान के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली के New Ashok Nagar में 2 बच्चों का यौन शोषण, Mobile से बनाया Video, 3 नाबालिग Arrested
शव को पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय मोर्चरी में भिजवा कर मामले की जांच की जा रही है। केस को लेकर साइट सुपरवाइजर इंजमाम हुसैन और साइट मैनेजर रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी मनोज सी के अनुसार, बुधवार सुबह कापसहेड़ा थाने को समालखा इलाके में द्वारका एक्सप्रेसवे और एनएच8 को जोड़ने वाले लिंक रोड पर फ्लाईओवर का स्लैब गिर गया। इसकी चपेट में एक जेसीबी आ गई। गंभीर हालत में जेसीबी ऑपरेटर शकील को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, फ्लाईओवर के नीचे जेसीबी से काम किया जा रहा था। इसी दौरान स्लैब जेसीबी पर गिर गया, जिसमें जेसीबी व चालक उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद तुरंत चालक शकील को बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई।
इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाईओवर के स्लैब को अभी हाइड्रोलिक गुटके पर रखा गया, लेकिन उसे कसा नहीं गया। इसको कसने को लेकर काम किया ही जा रहा था। इसके बाद प्रेशर पैदा होने से स्लैब एक साइड में बैठ गई और उसके बाद गिर गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS