द्वारका पुलिस ने 25 से ज्यादा संगीन वारदातों में शामिल इनामी बदमाश को किया अरेस्ट

द्वारका पुलिस ने 25 से ज्यादा संगीन वारदातों में शामिल इनामी बदमाश को किया अरेस्ट
X
द्वारका पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया है। इसके पास से एक सोने की चेन और चार मोबाइल फोन बरामद किये हैं। आरोपी लूट, झपटमारी और पॉक्सो एक्ट जैसे पच्चीस से ज्यादा अपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।

नई दिल्ली। द्वारका पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया है। इसके पास से एक सोने की चेन और चार मोबाइल फोन बरामद किये हैं। आरोपी लूट, झपटमारी और पॉक्सो एक्ट जैसे पच्चीस से ज्यादा अपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका था।

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि 14 अक्टूबर को एक युवती सेक्टर 1, द्वारका में ऑफिस जाने के लिए कैब का इंतजार कर रही थी। इस दौरान बाइक पर तीन युवक आए, जिनमें से एक ने उसकी सोने की चेन झपट ली। इस मामले को लेकर द्वारका साउथ थाने में केस दर्ज किया गया था। 17 दिसंबर को जांच के दौरान पुलिस को इनपूट मिला कि इस वारदात में शामिल एक आरोपी आनंद पर्वत औद्योगिक क्षेत्र के पास आएगा।

इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाया और आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान आरोपी ने शोर मचा यह नाटक करने की कोशिश भी की थी कि उसे किडनैप किया जा रहा है। लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने उन लोगों को अपनी पहचान बताते हुए किसी तरह से हैंडल किया। आरोपी का नाम 27 वर्षीय वारिस है। वह घोंडा यूपी का रहने वाला है। आरोपी शख्स वजीरगंज घोंडा में पॉक्सो केस में भी वांटेड था। इसी केस में यूपी पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

Tags

Next Story