Money Laundering Cases: सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी का एक्शन जारी, PMLA के तहत दिल्ली के 10 जगहों पर की छापेमारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को दिल्ली कई जगहों पर तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया। ईडी की टीमों ने सुबह से ही इस मामले से जुड़े लोगों के आवास एवं उनके कार्यालय परिसरों में जमकर छापेमारी की।
ईडी ने यह तलाशी अभियान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Prevention of Money Laundering Act), 2002 के तहत चलाया। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि जांच टीमों ने कम से कम 10 रिहायशी और व्यावसायिक जगहों पर छापेमारी की है। बता दें ईडी ने 30 मई को पीएमएलए (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार (Arrested) किया था।
वह अब न्यायिक हिरासत में है। जांच एजेंसी ने दावा किया है कि जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार और अन्य लोगों के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपये की नकदी और 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए हैं। एजेंसी जैन के खिलाफ कथित हवाला सौदे के लिए पीएमएलए के तहत जांच कर रही है।
दिल्ली सरकार ( Government of Delhi) के मंत्री सत्येंद्र जैन के पास फिलहाल कोई विभाग नहीं है। वही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी ने दिल्ली की कई जगहों पर छापेमारी की है। इससे पहले छह जून को जांच एजेंसी ने सत्येंद्र जैन के साथियों के पास से दिन भर चली छापेमारी के दौरान 2.85 करोड़ नकद और 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के जब्त किए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS