शराब घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, APP नेता विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली को किया गिरफ्तार

शराब नीति मामले (Liquor Policy Case) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सोमवार को आप नेता विजय नायर ( Vijay Nair) और अभिषेक बोइनपल्ली (Abhishek Boinpally) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में गिरफ्तार किया है। इससे पहले दोनों को सीबीआई ने गिरफ्तार भी किया था। तभी से दोनों न्यायिक हिरासत में थे।
गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के विजय नायर की जमानत पर सुनवाई होनी थी। लेकिन इससे पहले ही उन्हें ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने कहा कि ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक विशेष अदालत से उनकी हिरासत की मांग करेंगी। सीबीआई के मुताबिक, हैदराबाद का रहने वाला अभिषेक बोइनपल्ली कथित तौर पर दक्षिण भारत के कुछ शराब कारोबारियों के लिए पैरवी कर रहा था।
वही एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के पूर्व सीईओ विजय नायर आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, उसने कथित तौर पर दिल्ली सरकार की आबकारी नीति (2021-2022) को आगे बढ़ाने के लिए दूसरों के साथ एक आपराधिक साजिश रची थी।
बता दें ईडी ने इससे पहले शराब कंपनी 'इंडोस्पिरिट' के प्रमोटर समीर महेंद्र, शराब कंपनी 'पर्नोड रिकार्ड' के महाप्रबंधक बिनॉय बाबू और अरबिंदो फार्मा के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमोटर पी शरद चंद्र रेड्डी को गिरफ्तार किया था। अब तक एजेंसी इस मामले में 169 तलाशी अभियान चला चुकी है। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई (CBI) की एक प्राथमिकी से सामने आया है जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS