जहांगीरपुरी मामले में ED की एंट्री, पुलिस कमिश्नर ने कहा- मुख्य आरोपी के खिलाफ PMLA के तहत लें एक्शन

जहांगीरपुरी मामले में ED की एंट्री, पुलिस कमिश्नर ने कहा- मुख्य आरोपी के खिलाफ PMLA के तहत लें एक्शन
X
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri area) में हुई हिंसा (Violence) और एमसीडी (MCD) की अवैध कार्रवाई के बाद मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। इस मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Central Investigation Agency Enforcement Directorate) की भी एंट्री हो गयी है।

देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri area) में हुई हिंसा (Violence) और एमसीडी (MCD) की अवैध कार्रवाई के बाद मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। इस मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Central Investigation Agency Enforcement Directorate) की भी एंट्री हो गयी है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) राकेश अस्थाना ने ईडी (ED) को पत्र लिखकर हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार के खिलाफ पीएमएलए (PMLA) के तहत कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने यह पत्र 21 अप्रैल को लिखा था। वही हिंसा के बाद आज पहला जुमा है। इसे देखते हुए शुक्रवार की नमाज को लेकर पुलिस की टीम इलाके में अलर्ट पर है। जामा मस्जिद की ओर से शुक्रवार की नमाज में बच्चों को न लाने की अपील की गई है।

ऐसा ऐहतियात के तौर पर किया गया है ताकि कोई भी बच्चा खेलते खेलते गलती से किसी पर पत्थर न फेंके दे। लोगों से शांति से नमाज अदा करने की अपील की गई है। वही राजनीतिक दलों के नेताओं के दौरे से पहले जहांगीरपुरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी कैमरे से पूरे इलाके पर जगह-जगह नजर रखी जा रही है। साथ ही किसी भी तरह की गतिविधि से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों को भी इलाके में तैनात किया गया है।

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी आज जहांगीरपुर पहुंच रही है। तो वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल (five member delegation) भी आज दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करेगा। इस दौरान जहांगीरपुरी पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को कुशल चौक पर रोक दिया गया।

Tags

Next Story