मनीष सिसोदिया के करीबियों पर ED का शिकंजा, 30 जगह छापेमारी, जानिये अब तक क्या मिला

मनीष सिसोदिया के करीबियों पर ED का शिकंजा, 30 जगह छापेमारी, जानिये अब तक क्या मिला
X
दिल्ली शराब घोटाले में CBI के छापों के बाद अब ED की भी एंट्री हो गई है। हालांकि, मनीष सिसोदिया के यहां तो ED ने अभी रेड नहीं मारी है, लेकिन आज सुबह ही ED ने मनीष सिसोदिया के करीबियों के यहां छापेमारी की है।

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (EXCISE POLICY) पर लगे घोटाले के आरोप की जांच में ईडी(ED)यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए मंगलवार सुबह मनीष सिसोदिया के करीबियों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली समेत 6 राज्यों की कुल 30 जगहों पर अभी छापेमारी चल रही है। ईडी के सूत्रों के अनुसार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर अभी छापा नहीं पड़ा है, लेकिन दिल्ली समेत लखनऊ, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद और बंगलुरु में कई जगहों पर अभी छापेमारी चल रही है। ईडी की टीम ने लखनऊ के विभूतिखण्ड में मनीष सिसोदिया के करीबी मनोज राय के यहां भी छापा मारा है। मनोज, 'मेसर्स प्रमोद रिकार्ड' नाम की लखनऊ की एक फर्म का पूर्व कर्मचारी है। मनोज राय का नाम सीबीआई (CBI) की एफआईआर में भी था। वहीँ, ईडी की एक टीम दिल्ली के जोर बाग भी पहुंची है। यहाँ समीर महेन्द्रू के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। समीर, मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं। इन पर आरोप हैं कि, इनकी फर्म ने 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए थे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आज का ईडी का सर्च ऑपरेशन मुख्य रूप से उन प्राइवेट व्यक्तियों और बिचौलियों के खिलाफ है, जिनका नाम सीबीआई की एफआईआर में दर्ज है।

सीबीआई ने दर्ज किया था मामला, अब ईडी कर रही जाँच

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने 17 अगस्त को इस मामले को दर्ज किया था, जिसमें डिप्टी सीएम और आबकारी विभाग के मंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया गया था। मनीष सिसोदिया के अलावा कई अज्ञात आरोपियों, कंपनियों समेत कुल और 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। सीबीआई इस मामले में मनीष सिसोदिया के घर पर रेड भी मार चुकी है। इसी मामले को टेकओवर करके ईडी इसमें मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

भाजपा ने रिलीज किया स्टिंग ऑपरेशन का विडियो, आप ने बताया मजाक

बीजेपी ने सोमवार को एक स्टिंग ऑपरेशन (STING OPERATION) का वीडियो जारी किया, जिसमें कथित शराब घोटाले के एक आरोपी के पिता दावा करते दिख रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली में शराब का लाइसेंस हासिल करने के लिए कमीशन दिया था। दूसरी ओर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन को मजाक करार दिया। मनीष सिसोदिया ने इस बात पर भी जोर दिया कि सीबीआई ने पहले ही उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी है।

Tags

Next Story