CM केजरीवाल को ED के समन पर आतीशी ने BJP पर बोला तीखा हमला, कहा- हम धमकियों से डरने वाले नहीं

Delhi News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने फिर से समन भेजा है। अब इसको लेकर सियासत गर्म हो गई है। दरअसल AAP नेता आतिशी ने ईडी के समन पर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके सभी विपक्षी दलों को डराना चाहती है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी केजरीवाल के शासन मॉडल से घबरा गई है। इसलिए वह आप नेताओं को जेल में डाल रही है।
ED,CBI की धमकियों से डरेंगे नहीं:- आतिशी
मीडिया से बातचीत में आतिशी ने कहा कि यह साफ दिखाई दे रहा है भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के Model of Governance से डरी हुई है। उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर आप नेता सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया भाजपा में शामिल हो गए होते तो उनके खिलाफ सभी मामले अजित पवार और छगन भुजबल की तरह हटा दिए जाते। आतिशी ने कहा कि मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि हम ED, CBI की धमकियों से नहीं डरेंगे।
BJP, Kejriwal Model of Governance से डरी हुई है। आम आदमी पार्टी से डरी हुई है।
— AAP (@AamAadmiParty) December 19, 2023
अगर सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया भाजपा में शामिल होते हैं, तो उनके खिलाफ सभी मामले अजित पवार और छगन भुजबल की तरह हटा दिये जायेंगे।
मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि हम ED, CBI की धमकियों से नहीं… pic.twitter.com/Mc1XPsNBgJ
क्या बोले सौरभ भारद्वाज
इतना ही नहीं वहीं सौरभ भारद्वाज ने भी इसकेजरीवाल को ED के समन पर आतीशी ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला, कहा- हम ED-CBI के धमकीयों से डरने वाले नहीं...को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस तरह से BJP सरकार AAP के पीछे पड़ी है, उससे लगता है कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की लोकप्रियता से डर गई है। आप नेता ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं और भाजपा से लड़ेंगे।
ईडी ने जारी किया नया समन
गौरतलब है कि ईडी ने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है। इसको लेकर अब आप नेताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसके चलते आप नेता, बीजेपी पर हमलावर हैं। बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल को ईडी ने 2 नवंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया था। लेकिन उस दौरान पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में प्रचार पार्टी के प्रचार का और नोटिस अस्पष्ट होने का हवाला देकर पेश नहीं हुए थे। ऐसे में एक बार फिर से ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बार देखना होगा कि सीएम केजरीवाल ईडी के बुलावे पर सीएम केजरीवाल पेश होंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें:- Parliament Winter Session: विपक्षी सांसदों का विरोध-प्रदर्शन, राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS