एमसीडी के आधे पार्षदों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं पास के बीच

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 नवनिर्वाचित पार्षदों में से करीब आधों ने अपनी शैक्षिक योग्यता पांचवीं लेकर 12वीं पास के बीच घोषित की है जबकि 66 फीसदी पार्षद 41-70 साल आयु वर्ग के हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और 'दिल्ली इलेक्शन वॉच' ने एमसीडी के नव निर्वाचित 248 पार्षदों के हलफनामों का विश्लेषण किया है। हालांकि, दो उम्मीदवारों के हलफनामे स्पष्ट नहीं होने और पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया जा सका है। एमसीडी के 248 पार्षदों में से 132 (53 फीसदी) महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर हैं।
ट्रांसजेंडर बॉबी ने आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर सुल्तानपुरी-ए वार्ड से जीत दर्ज की है। साल 2017 में 266 पार्षदों के आंकड़े उपलब्ध थे जिनमें से 139 (52 प्रतिशत) महिलाएं थी। 2017 में तीन उत्तर, पूर्वी व दक्षिण निगमें थी जिनमें 270 वार्ड थे। तीनों निगमों को इस वर्ष मिलाकर एक कर दिया गया था और परिसीमन के बाद वार्ड की संख्या घटकर 250 रह गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है, 126 (51 फीसदी) विजेता उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता पांचवी से लेकर 12वीं पास के बीच घोषित की है जबकि 116 (47 प्रतिशत) ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक या इससे ज्यादा बताई है।
जीत कर आए चार उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा है और दो पार्षद निरक्षर हैं। उसमें कहा गया है, 84 (34 प्रतिशत) विजयी उम्मीदवारों ने अपनी उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है जबकि 164 (66 फीसदी) जीते हुए प्रत्याशियों ने अपनी आयु 41 से 70 वर्ष के बीच घोषित की है। चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए। निगम से भाजपा के 15 साल के शासन का अंत हो गया तथा आम आदमी पार्टी (आप) ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया। 'आप' ने 134 वार्ड में जीत दर्ज की है जबकि भाजपा ने 104 सीटें जीतीं। कांग्रेस ने नौ और निर्दलियों ने तीन वार्ड में विजय दर्ज की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS