दिल्ली NCR में दिखा भारत बंद का असर, ट्रैफिक जाम से लोगों का हाल हुआ बेहाल, देखें Video

केंद्र सरकार (Central Government) की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ हैं। अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन (Violent Demonstrations) देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में सोमवार को (यानी आज) कुछ संगठनों द्वारा अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया गया है।
जिसके असर राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है। यही नहीं दिल्ली से सटे इलाकों में भी इसका सदर देखने को मिला है। दिल्ली के एंट्री प्वाइंट पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों (Protesters) को रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड्स (Barricades) के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH नोएडा: अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा देशभर में 'भारत बंद' के आह्वान के बीच चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया। pic.twitter.com/OIczXZaJNA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2022
पुलिस को डर है कि प्रदर्शनकारी इन रास्तों से दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं। यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। वही दिल्ली-नोएडा बॉर्डर और नोएडा के महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) पर भारी जाम लग गया है. दरअसल, पुलिस की कड़ी जांच के चलते नोएडा बॉर्डर पर जाम लगा हुआ है. साथ ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर (Delhi Gurugram Border) पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है, जिससे वहां जाम की स्थिति बन गई है. यहां लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS