ज्वेलरी पॉलिश के बहाने बुजुर्ग महिला से ठगी, जौहरी समेत दो अरेस्ट

ज्वेलरी पॉलिश के बहाने बुजुर्ग महिला से ठगी, जौहरी समेत दो अरेस्ट
X
ग्रेटर कैलाश इलाके में हुई एक बुजुर्ग महिला से चीटिंग के सिलसिले में एक ठग और जौहरी को अरेस्ट किया गया है। आरोपियों के नाम मानव मंडल और सतीश (जौहरी) है। इनके पास से 190 ग्राम कच्चा सोना, 26 ग्राम कच्ची चांदी, चांदी के कप, झूला और स्टैचू बरामद किया गया है।

नई दिल्ली। ग्रेटर कैलाश इलाके में हुई एक बुजुर्ग महिला से चीटिंग के सिलसिले में एक ठग और जौहरी को अरेस्ट किया गया है। आरोपियों के नाम मानव मंडल और सतीश (जौहरी) है7 इनके पास से 190 ग्राम कच्चा सोना, 26 ग्राम कच्ची चांदी, चांदी के कप, झूला और स्टैचू बरामद किया गया है।

डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि गत वर्ष जुलाई माह में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला एक युवक के संपर्क में आई। उक्त शख्स ज्वेलरी शॉप में काम करता था। उसने ज्वेलरी पॉलिश कराने के लिए करीब तीस लाख की ज्वेलरी उसे दी थी। ज्वेलरी वापस आने पर महिला ने उन्हें लॉकर में रख दिया था। इस साल जुलाई में महिला जब एक ज्वेलर के पास ज्वेलरी लेकर गई तो उन्हें उसके नकली होने का पता चला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ऑनलाइन चोरी की शिकायत दर्ज की। ग्रेटर कैलाश थानाध्यक्ष अजीत कुमार की टीम ने जांच के दौरान पीड़ित महिला से बात की और फिर इस केस में जालसाजी की धाराओं को शामिल कर लिया। पुलिस को पता चला कि एक आरोपी एम ब्लॉक मार्किट में ज्वेलरी शॉप पर अस्थायी कर्मचारी के तौर पर काम करता था, जो इस साल जुलाई में वहां से काम छोड़ चुका था।

पुलिस ने टैक्नीकल सर्विलांस और लोकल इंटेलीजेंस के जरिए आरोपी का पता लगाना शुरु किया। हालांकि उसका मोबाइल बंद आ रहा था। फिर उसके सोशल मीडिया अकाउंट को चैक किया गया। वह फेसबुक पर एक्टिव मिला। पुलिस को जानकारी मिली कि वह सितंबर माह तक कोलकाता में था। जिसके बाद वह मुंबई आ गया। वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। आखिरकार पुलिस ने आरोपी की लोकेशन 19 दिसंबर को जयपुर में ट्रेस की और मानव मंडल को वहां जाकर पकड़ लिया। इससे पूछताछ के आधार पर दूसरे आरोपी ज्वेलर सतीश को भी पकड़ा गया।

Tags

Next Story