जूलरी शोरूम के मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

जूलरी शोरूम के मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार
X
नई दिल्ली के प्रीत विहार थाना पुलिस ने ज्वेलर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले उसके पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अजय है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती महिला मैनेजर से थी। ज्वेलर को इसका पता चला तो उसने मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया।

नई दिल्ली के प्रीत विहार थाना पुलिस ने ज्वेलर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले उसके पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अजय (25) है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती महिला मैनेजर से थी। ज्वेलर को इसका पता चला तो उसने मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद अजय ने भी नौकरी छोड़ दी।

कुछ समय बाद शोरूम मालिक ने महिला मैनेजर को फिर से नौकरी पर रख लिया। इस पर अजय को शक हुआ कि महिला मैनेजर व ज्वेलर के बीच नजदीकियां हैं। इसी का बदला लेने और कर्ज से मुक्ती पाने के लिए उसने ज्वेलर से रंगदारी मांगने की योजना बनाई। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (ईस्ट) दीपक यादव ने बताया कि गत चार जनवरी को ज्वेलर जितेंद्र ने पुलिस को 50 लाख की रंगदारी की शिकायत दी। शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि एक ऑटो चालक उसके सिक्योरिटी गार्ड को एक पत्र दे गया था जिसमें रुपयों की मांग की गई थी। पुलिस ने ऑटो चालक की तलाश की और उसे ढूढ निकाला।

पूछने पर उसने पुलिस को बताया कि एक युवक ने चोट लगने की बात कर पत्र शोरूम के गार्ड तक पहुंचाने के लिए कहा था। इस पर पुलिस को शक हुआ कि वारदात के पीछे किसी जानकार का हाथ है। पुलिस ने मौजूदा कर्मचारियों व पूर्व कर्मचारियों से पूछताछ की तो एक पूर्व कर्मचारी अजय अपने घर से गायब मिला।

आगे पुलिस को पता चला कि अजय एक साल पहले ही नौकरी छोड़ चुका है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच मंगलवार सुबह आरोपी अजय को स्वामी दयानंद अस्पताल शाहदरा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया।

Tags

Next Story