Money Laundering Cases: ईडी आज फिर राहुल गांधी से करेंगी पूछताछ, दिल्ली के इन रूट्स पर बंद रहेगा ट्रैफिक

नेशनल हेराल्ड (National Herald) केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) आज चौथे दौर की पूछताछ के लिए आज प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के समक्ष पेश होंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी इस जांच के विरोध में देशभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी।
इससे पहले लगातार तीन दिन ईडी ने राहुल गांधी से पूछताछ की थी। जिसके कारण कांग्रेस के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसी बीच आज फिर प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी से पूछताछ करेगा जिसको लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) के विरोध की आशंका को देखते हुए यातायात के विशेष इंतजाम किए हैं।
Due to special traffic arrangements inwards movement of buses will be restricted in New Delhi beyond Gol Dak Khana Junction, Patel Chowk, Windsor Place, Teen Murti Chowk, Prithviraj Road
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 20, 2022
इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है। नई दिल्ली के गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड इलाकों में बसें नहीं चलेंगी। दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर जाने से बचने की सलाह दी है।
Kindly avoid Gol Methi junction, Tughlak Road Junction, Claridges Junction, Q-point Junction, Sunehri Masjid Junction, Maulana Azad Road Junction & Man Singh Road Junction between 0800 hrs & 1200 hrs. Due to special arrangements there will be heavy traffic movement on these roads
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 20, 2022
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा है कि इन मार्गों पर यातायात बंद रहेगा। गोल मेठी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लैरिज जंक्शन, क्यू प्वाइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर भी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गौरतलब है कि ईडी द्वारा राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) से पूछताछ के एक दिन पहले कांग्रेस ने एक ट्वीट कर कहा था कि पार्टी अग्निपथ और ईडी के खिलाफ संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS