कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान हुए गिरफ्तार, जानें क्या था पूरा मामला

कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान (Former Congress MLA Asif Mohammad Khan) को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व विधायक पर एक सब-इंस्पेक्टर के साथ बदमीजी करने और मारपीट करने का आरोप लगा है। एसआई की शिकायत के आधार पर विधायक को गिरफ्तार किया गया है। खान के साथ अन्य दो को भी गिरफ्तार किया गया है।
ओखला के जामिया नगर से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ लोगों को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस टीम को गश्त के दौरान तैय्याब मस्जिद के सामने 20-30 लोग इकट्ठा दिखाई दिए। जहां आसिफ मोहम्मद खान लाउड हेलर का प्रयोग करते हुए समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। तभी पुलिस टीम मौके पर पहुंची गई और जब पुलिस ने आसिफ मोहम्मद खान से सभा करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति के बारे में पूछा।
तैयब मस्जिद इलाके के पास पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल ने भीड़ को देखा जहां कांग्रेस MCD काउंसलर उम्मीदवार अरीबा खान के पिता आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ जोरदार नारे लगाते हुए सभा को संबोधित कर रहे थे: दिल्ली पुलिस (25.11)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2022
(तस्वीरें वायरल वीडियो से ली गई हैं) pic.twitter.com/MQVHOw5Yyg
कौन हैं आसिफ मोहम्मद खान
इस बात पर पूर्व विधायक भड़क गए और इस क्रम में आसिफ मोहम्मद ने सब इंस्पेक्टर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने ने सब इंस्पेक्टर को ना सिर्फ गालियां दीं, बल्कि उनके समर्थकों ने हाथापाई और धक्कामुक्की भी की। दिल्ली पुलिस में तैनात एसआई अक्षय ने मामले के बारे में बताते हुए कहा कि आसिफ मोहम्मद आपराधिक रूप से हावी होने की भी कोशिश कर रहे थे। इसके बाद मैंने शिकायत शाहीन बाग थाने में दर्ज कराई।
इस मामले में पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान के अलावा दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि आसिफ मोहम्मद खान कांग्रेस के पूर्व विधायक होने के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम पार्षद प्रत्याशी आरिबा खान के पिता भी हैं। ऐसे में एमसीडी चुनाव से ठीक पूर्व आसिफ मोहम्मद खान की गिरफ्तारी कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS