थाईलैंड गये एडवोकेट के घर करोड़ों की चोरी में पूर्व कर्मचारी अरेस्ट

थाईलैंड गये एडवोकेट के घर करोड़ों की चोरी में पूर्व कर्मचारी अरेस्ट
X
ग्रेटर कैलाश पार्ट 2, एरिया में दिल्ली हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट के घर चोरी के मामले में पूर्व कर्मचारी को अरेस्ट किया गया है। पीड़ित परिवार के साथ क्रिमसम मनाने थाईलैंड गये थे।

नई दिल्ली। ग्रेटर कैलाश पार्ट 2, एरिया में दिल्ली हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट के घर चोरी के मामले में पूर्व कर्मचारी को अरेस्ट किया गया है। पीड़ित परिवार के साथ क्रिमसम मनाने थाईलैंड गये थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चुराया गया करोड़ों का सामान बरामद कर लिया है। इसमें ज्वेलरी, विदेशी करेंसी और महंगी घड़ियां शामिल है।

पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर को चितरंजन पार्क थाने को घर में सेंधमारी होने की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता हरजीत सिंह ने बताया कि उनका भतीजा अर्शदीप सिंह टावर बी 005, किंग्स कोर्ट, ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 में रहता है। 23 दिसंबर को वह परिवार के साथ थाईलैंड गया था। 26 दिसंबर को केयरटेकर प्रदीप ने जब घर का दरवाजा खोला तो चोरी का पता चला। अर्शदीप सिंह थाईलैंड से वापस लौटे जिसके बाद उन्होंने घर से चोरी हुए सामान का ब्यौरा पुलिस को दिया जोकि करोड़ों की कीमत का था।

जांच के दौरान चितरंजन पार्क थानाध्यक्ष रितेश शर्मा की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसके बाद आरोपी शोएब उर्फ लाला की पहचान की गई। पता चला कि वह शिकायतकर्ता का ही पूर्व कर्मचारी है। करीब 40 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने और टैक्नीकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी को आजादपुर बस स्टैंड से पकड़ा। वह दिल्ली छोड़ने की फिराक में था। आरोपी गुरुनानक देव कॉलोनी, भलस्वा डेरी इलाके का रहने वाला है। 27 साल के आरोपी के ऊपर अलग अलग पुलिस स्टेशन में सात केस दर्ज मिले हैं। वह नशे का आदि भी बताया जाता है। उसे पता था कि पीड़ित परिवार के साथ क्रिसमस पर्व को मनाने के लिए विदेश गया हुआ है।

Tags

Next Story