मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर तक पहुंची CBI फिर बढ़ सकती है मुश्किलें, तलाशी जारी

Delhi liquor policy scam: दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती दिख रही हैं। आबकारी नीति (excise policy) में गड़बड़ी के मामले में घर पर रेड के बाद अब सीबीआई से आज मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर (bank locker) की जांच कर रही है। CBI की टीम सुबह 11 बजे मनीष सिसोदिया के साथ गाजियाबाद के पंजाब नेशनल बैंक में जांच के लिए पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) आज मंगलवार के दिन गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 के पंजाब नेशनल बैंक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करने पहुंची है। सीबीआई करीब 11 बजे मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी के साथ बैंक पहुंची। फिलहाल CBI की टीम बैंक के अंदर मनीष सिसोदिया के लॉकर समेत जरुरी दस्तावेजों की जांच कर रही है। खास बात यह है कि CBI की ओर से बैंक लॉकर की जांच मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी के सामने ही की जा रही है।
CBI के इस जांच प्रक्रिया की जानकारी बीते दिन सोमवार के दिन ही मनीष सिसोदिया ने ट्विटर के जरिए साझा कर दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मंगलवार के दिन सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई का स्वागत है, जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा। CBI की ओर से अगस्त महीने में ही आबकारी मामले को लेकर मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS