Excise Policy: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस

Excise Policy: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस
X
आबकारी निति भ्रष्टाचार (Excise Policy Corruption) मामले में सीबीआई (CBI) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी (Lookout circular issued) किया है।

राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच आबकारी निति भ्रष्टाचार (Excise Policy Corruption) मामले में सीबीआई (CBI) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी (Lookout circular issued) किया है।

इससे पहले सीबीआई ने शनिवार को आबकारी निति मामले में पूछताछ शुरू की और तीन आरोपियों के बयान दर्ज किए। सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सिसोदिया समेत 14 लोगों के नाम शामिल हैं। इनमें से तीन आरोपियों को सीबीआई (CBI) ने मुख्यालय बुलाया और उनके बयान दर्ज किए हैं।

सीबीआई द्वारा जारी किए गए लुकआउट नोटिस को मनीष सिसोदिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा हैं क्योंकि अब ये लोग देश से बहार नहीं जा सकेंगे अगर उन्होंने बहार जानें की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है।

वही मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीट किया। सिसोदियो ने लिखा माना कि धीरे-धीरे मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब। बता दें सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के आवास समते कुछ नौकरशाहों और कारोबारियों के आवास के 31 जगहों पर छापेमारी की थी।

Tags

Next Story