Excise Policy: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस

राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच आबकारी निति भ्रष्टाचार (Excise Policy Corruption) मामले में सीबीआई (CBI) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी (Lookout circular issued) किया है।
इससे पहले सीबीआई ने शनिवार को आबकारी निति मामले में पूछताछ शुरू की और तीन आरोपियों के बयान दर्ज किए। सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सिसोदिया समेत 14 लोगों के नाम शामिल हैं। इनमें से तीन आरोपियों को सीबीआई (CBI) ने मुख्यालय बुलाया और उनके बयान दर्ज किए हैं।
CBI issues Look Out Circular (LOC) against all accused including Delhi Dy CM, Manish Sisodia, named in the Delhi Excise Policy scam: Sources pic.twitter.com/kN8mLKzZPR
— ANI (@ANI) August 21, 2022
सीबीआई द्वारा जारी किए गए लुकआउट नोटिस को मनीष सिसोदिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा हैं क्योंकि अब ये लोग देश से बहार नहीं जा सकेंगे अगर उन्होंने बहार जानें की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है।
CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने. अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएँगे. https://t.co/6HptTsnVRH
— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022
वही मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीट किया। सिसोदियो ने लिखा माना कि धीरे-धीरे मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब। बता दें सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के आवास समते कुछ नौकरशाहों और कारोबारियों के आवास के 31 जगहों पर छापेमारी की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS