Excise Policy: संजय सिंह का अनुराग ठाकुर पर पटलवार, कहा- केंद्रीय मंत्री जी कम से कम...

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर समेत 22 जगहों पर सीबीआई (CBI) द्वारा की गई छापेमारी (CBI raids) को लेकर राजधानी दिल्ली में राजनीति गरमा गई है। सत्ताधारी और विपक्षी दल एक दूसरे पर हमलावर हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के बयान पर पटलवार किया हैं।
संजय ने कहा केंद्रीय मंत्री कम से कम सिसोदिया वंश का इतिहास तो पढ़ लेते। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया का नाम बदलने की किसी में हैसियत नहीं है। वही साथ में मौजूद आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अनुराग ठाकुर का चेहरा उड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी और पूरे देश की जन्माष्टमी खराब कर दी है।
सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि सीबीआई (CBI) के लोग अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले मोदी जी पानी पीकर सीबीआई को गाली देते थे। अब केंद्र की ओर से सीबीआई पर दबाव है कि अगर कुछ नहीं मिला तो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश भर में मंत्री के घर पर छापेमारी कर रहे हैं और पूरा देश इस पर नजर रख रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) जिस लेन-देन का जिक्र कर रही है, वह दो निजी लोगों के बीच हुआ है। मंत्री का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि अनुराग ठाकुर ने कहा था कि मनीष सिसोदिया ने शायद अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली है। अब उनका नाम मनीष की जगह मनी "MONEYSHH" होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS