कोठे पर वसूली करने गया नकली पुलिसकर्मी को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। कमला मार्किट इलाके में पुलिस की कैप लगाकर वसूली करने के लिए कोठे पर गए एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गाजियाबाद से पकड़ा। इसके पास से दिल्ली पुलिस की विंटर कैप, दो पुलिस फाइल, विजिटिंग कार्ड, मोबाइल, डंडा व एक कार जब्त की गई है। आरोपी का नाम सुमित शर्मा (35) है। वह बाबरपुर क्षेत्र का रहने वाला है।
डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट श्वेता चौहान ने बताया कि एक जनवरी की रात करीब पौने 12 बजे, कोठा नंबर 50, जीबी रोड से पुलिस की कैप लगाकर पहुंचे एक शख्स के बारे में हेड कांस्टेबल सीताराम को सूचना मिली। बताया गया कि वह वसूली करने के लिए आया है। यह पता चलते ही हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंच गया। हेड कांस्टेबल ने उक्त शख्स से आई कार्ड दिखाने के लिए कहा, जिस पर उसने कार्ड गाड़ी में रखे होने की बात कही। बातचीत के दौरान उस शख्स ने हेड कांस्टेबल के सामने ये जताने की कोशिश कि वह शाहदरा डिस्ट्रिक्ट में एक साथ काम कर चुका है।
आखिर में खुद को मुसीबत में फंसता देख वह शख्स चकमा देकर भाग निकला। देर रात इसी शख्स ने मोबाइल से हेड कांस्टेबल के खिलाफ दो फर्जी पीसीआर कॉल भी कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपी पुलिस की कैप और कार के साथ नजर आया। इसके मोबाइल को सर्विलांस पर लेने के बाद उसकी लोकेशन गाजियाबाद में ट्रेस हो गई। इसके खिलाफ हेड कांस्टेबल की शिकायत पर ही कमला मार्किट थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS