धरने पर बैठे किसानों ने ऐसे मनाया काला दिवस, दिल्ली पुलिस ने किया इंतजाम हुई धक्का मुक्की

केंद्र सरकार के (New farm Bill) नये कृषि बिल को लेकर विरोध में आए (farmer's Protest) किसानों को धरने पर बैठे आज 6 माह पूरे हो गये हैं। इसी को लेकर किसान आज (Black Day) ब्लैक डे यानि काला दिवस मना रहे हैं। इतना ही नहीं किसानों ने सिर पर काले रंग की पगड़ी पहन कर केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया। वहीं किसानों ने कहा कि वह शांति पूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसी भी तरह का हिंसक प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने बोर्ड से लेकर सभी तरह के पुख्ता इंतजाम कर लिये हैं। किसानों ने जैसे ही पुतला जलाने का प्रयास किया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई। हालांकि इसे समय रहते शांत करा दिया गया।
किसानों से सभी से की यह अपील
वहीं धरने पर बैठे किसानों ने आज के दिन सभी से 'ब्लैक डे' मनाने की अपील की है। किसान नेताओं ने कहा कि किसानों को इस दिन काली पगड़ी और काली चुन्नी पहननी चाहिए। इसके साथ ही अपने ट्रेक्टर, गाड़ी और मकान पर भी काले झंडे लगाये। किसान नेता कुलवंत सिंह ने कहा कि वे हर सीमा पर काले झंडे लगाएंगे। वहीं 26 जनवरी जैसी घटना और उपद्रव एक बार फिर न हो, इसको लेकर पुलिस ने सीमाओं पर कड़े इंतजाम कर लिये हैं। बॉर्डरों पर फोर्स बढ़ाने के साथ ही बैरिकेडिंग भी की गई है। सुबह से आईटीओ, यमुना पुल, करोल बाग समेत दूसरे इलाकों में पुलिस अधिकारी नजर बनाये हैं। यहां के लिए एक एक गाड़ी को चेक कर भेजा जा रहा है।
अखिलेश से लेकर आप ने किया काला दिवस का समर्थन
वहीं किसानों के काले दिवस का समर्थन सपा मुखिया अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी ने दिया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार के अहंकार की वजह से आज देश में किसानों के साथ जो अपमानजनक व्यवहार हो रहा है। उससे देश का हर नागरिक आक्रोशित है। हमारे निवाले पर भी किसानों का कर्ज है। अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि बहाकर अपना ख़ून-पसीना जो दाने पहुँचाता घर-घर 'काला दिवस' मना रहा है, आज वो देश का 'हलधर'। पंजाब के मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS