Farmers Protest: केंद्र के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी, 26 जनवरी से बंद गाजीपुर बॉर्डर को खोला गया

Farmers Protest: केंद्र के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी, 26 जनवरी से बंद गाजीपुर बॉर्डर को खोला गया
X
Farmers Protest:उत्तराखंड में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा किअब हमारा समय बचेगा। उधर, नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र और किसानों में गतिरोध बना हुआ है। कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है। उत्तराखंड का किसान पलायन कर रहा है, उसकी पांच नीतियां हमने सरकार को दी है। सरकार खामोश है, लगता है कोई योजना बना रही होगी। हम बंगाल भी जाएंगे क्योंकि वहां पर भी किसानों को बहुत दिक्कत है। कृषि क़ानूनों का मामला इसी साल हल हो जाएगा।

Farmers Protest नये कृषि कानूनों (Farmlaws) को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का आंदोलन कई महीनों से जारी है। हालांकि दिल्ली के बॉर्डरों (Delhi Police) पर किसानों का जमावड़ा कम होने लगा है। इसी बीच, गाजीपुर (Ghazipur Border) में किसानों के आंदोलन की वजह से पिछले 26 जनवरी से बंद दिल्ली से यूपी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 24 (National Highway 24) को फिर से खोल दिया गया है। यूपी से दिल्ली आने वाली सड़क अभी भी बंद है। एक व्यक्ति ने बताया कि डीएनडी (DND) से या गाजियाबाद (Ghaziabad) के अंदर होकर जाना पड़ता था।

उत्तराखंड में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा किअब हमारा समय बचेगा। उधर, नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र और किसानों में गतिरोध बना हुआ है। कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है। उत्तराखंड का किसान पलायन कर रहा है, उसकी पांच नीतियां हमने सरकार को दी है। सरकार खामोश है, लगता है कोई योजना बना रही होगी। हम बंगाल भी जाएंगे क्योंकि वहां पर भी किसानों को बहुत दिक्कत है। कृषि क़ानूनों का मामला इसी साल हल हो जाएगा।

किसानों का कहना है कि जब तक कानून वापिस नहीं होता घर वापसी नहीं होगी। इससे पहले, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार की खामोशी इशारा कर रही है कि सरकार किसानों के आंदोलन के खिलाफ कुछ रूपरेखा तैयार कर रही है। सरकार और किसान यूनियनों के बीच बातचीत का दौर थम जाने पर उन्होंने कहा कि फिर से बात करने का प्रस्ताव सरकार को ही लाना होगा। राकेश टिकैत ने कहा- किसान खेती भी देखेगा और आंदोलन भी करेगा भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कई दिनों से केंद्र सरकार की खामोशी से संकेत मिल रहा है कि कुछ होने वाला है।


Tags

Next Story