केंद्र के खिलाफ किसानों का दिल्ली में आज धरना, बॉर्डरों पर कड़ी सुरक्षा, छह मेट्रो लाइनें रहेगी प्रभावित

नये कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर से किसान संगठनों का आज दिल्ली में धरना प्रदर्शन होने वाला है। हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, केरल और पंजाब के किसान संगठनों ने आज गुरुवार दिल्ली को एक आंदोलन करने का आह्वान किया है। हालांकि दिल्ली में किसी भी तरह के आंदोलन और भीड़ को एकत्रित होने से पुलिस ने इजाजत नहीं दी है। क्योंकि राजधानी में इस समय कोरोना का प्रकोप जारी है।
कोरोना की 'तीसरी लहर' में हर रोज मामले बढ़ रहे है और मौतें भी हो रही है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस आंदोलन से दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा है। फिर भी आंदोलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने बॉडरों पर अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही पुलिस ने आंदोलनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, किसान आंदोलन के चलते दिल्ली मेट्रो की छह लाइनों पर सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
बताया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हजारों किसान आज दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। उधर, हरियाणा के अंबाला में राजधानी दिल्ली की ओर किसानों के कूच करने के मद्देनज़र चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे को सील किया गया है। भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात। हाईवे पर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उन पर वॉटर कैनन से पानी बरसाया गया। दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते मेट्रो की अलग-अलग लाइनों पर आज सेवाएं बाधित रहेंगी। सुबह से दोपहर दो बजे तक कई जगह सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया गया है। मेट्रो के मुताबिक रेड लाइन पर दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद की तरफ मेजर मोहिति शर्मा स्टेशन के बीच सेवा बंद रहेगी। येलो लाइन पर सुल्तानपुर से गुरु द्रोणाचार्य के बीच मेट्रो ट्रेन दो बजे तक नहीं चलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS