Farmers Protest: टीकरी बॉर्डर पर जहर खाने से किसान की मौत, प्रदर्शनकारियों में बढ़ा आक्रोश

Farmers Protest नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। केंद्र और किसानों के बीच गतिरोध जारी है। वहीं दोनों अपनी-अपनी बात अड़े है। ऐसे में कोई भी पक्ष पिछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे है। इसी बीच, कई किसानों का सब्र टूटता जा रहा है। जिसके कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है। ऐसी ही एक खबर टीकरी बॉर्डर से आ रही है। जहां एक किसान के जहर खाने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाने वाले एक किसान की बुधवार को यहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान जय भगवान राणा के तौर पर हुई
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जय भगवान राणा (42) के तौर पर हुई है वह हरियाणा के रोहतक जिले में पकासमा गांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि राणा ने मंगलवार को टीकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल पर सल्फास की गोलियां खा ली थीं। अपने कथित सुसाइड नोट में राणा ने लिखा था कि वह एक छोटा किसान है और केंद्र के नए कृषि कानून के खिलाफ बहुत से किसान सड़कों पर हैं।
सुसाइड नोट में लिखी दिल छू लेनी वाली बातें
उसने एक पत्र में लिखा कि सरकार कहती है कि यह सिर्फ दो या तीन राज्यों का मामला है, लेकिन पूरे देश के किसान कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दुखद है कि अब यह सिर्फ आंदोलन नहीं, बल्कि मुद्दों की लड़ाई बन गया है। किसानों और केंद्र के बीच बातचीत में भी गतिरोध बना हुआ है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) ए कोअन ने कहा कि राणा को एंबुलेंस से संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले में दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पिछले महीने पंजाब के एक वकील ने कथित तौर पर टीकरी बॉर्डर के प्रदर्शन स्थल से कुछ किलोमीटर दूर जहर खाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS