Rakesh Tikait पर स्याही फेंकने और माइक हमले के विरोध में प्रदर्शन, BJP पर लगाए...

Rakesh Tikait पर स्याही फेंकने और माइक हमले के विरोध में प्रदर्शन, BJP पर लगाए...
X
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के साथ बेंगलूरु में हुई घटना के विरोध में कार्यकर्ताओं और किसानों में रोष व्याप्त है। विरोध में किसानों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसान और कार्यकर्ताओं को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के साथ बेंगलूरु (Bangalore) में हुई घटना के विरोध में कार्यकर्ताओं और किसानों में रोष व्याप्त है। विरोध में किसानों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसान और कार्यकर्ताओं को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी उनसे मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जल्द से जल्द राकेश टिकैत को जेड प्लस सिक्यूरिटी और मामले की जांच उच्चस्तरीय कराने की मांग की हैं।

भारतीय किसान यूनियन(Bhartiya kisan union) के गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष अनित कसाना ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने की घटना को अंजाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिलाया है। मौके पर सुरक्षा के इंताजाम भी पुलिस की तरफ से नहीं किए गए। इसके अलावा हमले के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द स्याही फेंकने की घटना की जांच करानी चाहिए। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी उन्होंने की है। किसानों और कार्यकर्ताओं ने चेतवानी दी है कि जल्द से जल्द आरोपियों को जेल नहीं भेजा गया तो भाकियू देशभर में प्रदर्शन करेगी। साथ ही किसी के मुंह पर स्याही फेंकने की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम भी उठाए जाए। एडीएम नितिन मदान को ज्ञापन सौंपकर राकेश टिकैत को जेड प्लस सिक्यूरिटी, मामले की उच्चस्तरीय मांग कराने कह मांग की है।

बता दें कि, 30 मई को कर्नाटक के बेंगलूरु में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी गई। बेंगलूरु के गांधी भवन में ये एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान स्याही फेंकने वालों और आयोजकों में कुर्सियों से हमला किया गया।

Tags

Next Story