Farmers Protest: केंद्र के खिलाफ किसानों का ऐलान, राकेश टिकैत बोले- 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार

Farmers Protest: केंद्र के खिलाफ किसानों का ऐलान, राकेश टिकैत बोले- 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार
X
Farmers Protest: हरियाणा में 26 जनवरी को किसानों की परेड मार्च में भाग लेने के लिए जींद में एक महिला ट्रैक्टर चलाना सीख रही है। महिला ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे। अगर सरकार नहीं मानेगी तो ट्रैक्टर-ट्राली लेकर परेड करेंगे, जिसके लिए हम ट्रेनिंग ले रहे हैं। हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।

Farmers Protest दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुराड़ी में ट्रैक्टर रैली निकाली। बुराड़ी में किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर-पश्चिम की डीसीपी ने बताया कि हमारी टीम तैनात है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। हम किसान संगठनों से भी बात कर रहे हैं कि अब तक जैसे उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया वैसे आगे भी करते रहें। वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरियाणा के पलवल से ट्रैक्टर रैली निकाली।

किसान पलवल से सिंघु बॉर्डर की ओर बढ़ते हुए। किसान आज केएमपी एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। दिल्ली के गाजिपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली में भाग लेते हुये भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम यह रैली सरकार को चेतावनी देने के लिए निकाल रहे हैं। 26 जनवरी को हम ट्रैक्टर की परेड निकालेंगे। उन्होंने कहा कि हम मई, 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं। हरियाणा में 26 जनवरी को किसानों की परेड मार्च में भाग लेने के लिए जींद में एक महिला ट्रैक्टर चलाना सीख रही है।

महिला ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे। अगर सरकार नहीं मानेगी तो ट्रैक्टर-ट्राली लेकर परेड करेंगे, जिसके लिए हम ट्रेनिंग ले रहे हैं। हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे। इससे पहले, नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं दिल्ली की ठंड और बारिश में 43 दिनों से किसान विरोध-प्रदर्शन करने को मजबूर है।

उधर, किसानों ने आज ट्रैक्टर रैली शुरुआत की है। क्योंकि सोती सरकार को जगाने के लिए किसानों ने गाज़ीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली शुरू की। किसान नेताओं ने कहा कि हजारों किसान सात जनवरी को सिंघू, टीकरी, गाजीपुर और शाहजहांपुर (हरियाणा-राजस्थान सीमा) में सभी प्रदर्शन स्थलों से कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) के लिए ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।

Tags

Next Story