Farmers Protest: 'ट्रैक्टर रैली' को लेकर दूसरे दौर की वार्ता आज! राकेश टिकैत बोले- शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी सरकार की

Farmers Protest नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। दिल्ली के बॉर्डरों पर किसान 59 दिनों से आंदोलन कर रहे है। उधर, किसान और केंद्र के बीच 11वें दौर की बैठक भी असफल रही। दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े है। कोई भी पक्ष पीछे हटने को राजी नहीं। ऐसे में गणतंत्र दिवस पर 'ट्रैक्टर परेड' को लेकर आज किसान नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच फिर से बातचीत हो सकती है। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली आयोजित करने को लेकर शुक्रवार को किसान नेताओं और पुलिस के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही क्योंकि दोनों ही पक्ष अपने रुख पर अड़े रहे। इस बीच, किसान संगठनों का कहना है कि शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी सरकार की है।
पुलिस ने किसान नेताओं से किया अनुरोध
सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा का हवाला देकर पुलिस अधिकारियों ने किसान संगठनों के नेताओं से अनुरोध किया कि वे दिल्ली से बाहर ट्रैक्टर रैली निकालें। वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत सभी किसान नेताओं ने कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली योजना के अनुरूप निकाली जाएगी और किसान यूनियनों ने पुलिस से कहा है कि इस दौरान शांति बनाए रखने की केंद्र की है।
दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर ही अपनी रैली निकालेंगे
बैठक के बाद एक किसान नेता ने कहा कि वे दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर ही अपनी रैली निकालेंगे और इससे कम पर वे राजी नहीं हैं। उत्तरी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त एसएस यादव ने अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक का समन्वय किया। पुलिस और किसान नेताओं के बीच शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर एक और दौर की वार्ता होने की उम्मीद जताई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS