Farmers Protest: किसानों के चक्का जाम पर बोलीं दिल्ली पुलिस- 26 जनवरी जैसी घटना दोबारा नहीं होने देंगे

Farmers Protest: किसानों के चक्का जाम पर बोलीं दिल्ली पुलिस- 26 जनवरी जैसी घटना दोबारा नहीं होने देंगे
X
दिल्ली पुलिस ने कहा कि पूरे देश में कल किसानों का तीन घंटे का चक्का जाम होने वाला है, उसके मद्देनज़र हमने दिल्ली की सभी बॉर्डर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। हालांकि किसानों ने कहा कि वे दिल्ली में ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं लेकिन 26 जनवरी को जो हुआ उसके मद्देनज़र हमने ऐसा किया है।

किसानों को सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए आज 72 दिन हो गए हैं। किसान आंदोलन (Farmers Protest) के मद्देनज़र दिल्ली के बॉर्डरों पर सुरक्षाबल की तैनाती जारी है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम (Chakka Jam) पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि जिस तरह वे कीलें हटा रहे हैं, उसी तरह कानून भी वापस लेंगे। उधर, दिल्ली पुलिस ने कहा कि पूरे देश में कल किसानों का तीन घंटे का चक्का जाम होने वाला है, उसके मद्देनज़र हमने दिल्ली की सभी बॉर्डर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। हालांकि किसानों ने कहा कि वे दिल्ली में ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं लेकिन 26 जनवरी को जो हुआ उसके मद्देनज़र हमने ऐसा किया है।

पूर्वी दिल्ली के पुलिस के उपायुक्त (डीसीपी) दीपक यादव ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था पहले की तरह कायम रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी तस्वीरें और वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जिसमें दिख रहा है कि गाजीपुर में कीलें निकाली जा रही हैं। लेकिन, इनका स्थान बदला जा रहा है और सीमा पर सुरक्षा इंतजाम यथावत रहेंगे। केंद्र और किसान अपनी-अपनी मांगों पर अड़े हुये है। कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है। इसी बीच, गाज़ीपुर बॉर्डर से किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने आज कहा कि सभी राज्य और ज़िलों के हाइवे पर कल चक्का जाम किया जाएगा।

दिल्ली में तो पहले से ही किसान बैठे हैं इसलिए यहां चक्का जाम वाली स्थिति नहीं होगी। देश की अन्य जगहों पर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम की स्थिति रहेगी। उन्होंने कहा कि आज 10 बजे की बैठक में हम ये तय करेंगे कि किस तरह से शांतिपूर्ण ढंग से ये आंदोलन करना है और संयुक्त मोर्चा की तरफ से दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर यह आंदोलन इस साल अक्टूबर तक चलेगा और ग्रामीण इसका समर्थन करेंगे। उन्होंने छह फरवरी के प्रस्तावित चक्का जाम के बारे में बताते हुए गाजीपुर, टीकरी और सिंघू बॉर्डर की किलेबंदी करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए पत्रकारों से कहा कि दिल्ली में हम कुछ नहीं कर रहे हैं, वहां तो राजा ने खुद किले-बंदी कर रखी है, हमारे चक्का जाम करने की जरूरत ही नहीं है।

Tags

Next Story