Farmers Protest: दिल्ली के सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, राकेश टिकैत ने सरकार को लिया आड़े हाथ

Farmers Protest नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन दो महीनें से जारी है। दिल्ली के बॉर्डरों पर किसानों का हुजुम लगा हुआ जो कि दिल्ली कूच करने को बेताब है। वहीं केंद्र और किसान अपनी-अपनी मांगों पर आड़े हुये है। ऐसे में कोई भी पक्ष पीछे हटने को नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार बातचीत से इस समस्या का हल निकाले। हम बातचीत के लिए तैयार हैं, किसान मोर्च के जो 40 संगठनों की 40 सदस्यों की कमेटी है, उससे सरकार बात करे। उन्होंने कहा कि सरकार सारी मांगें मान लेगी तो किसानों की जीत हो जाएगी।
सरकार बातचीत से इस समस्या का हल निकाले। हम बातचीत के लिए तैयार हैं, किसान मोर्चा के जो 40 संगठनों की 40 सदस्यों की कमेटी है, उससे सरकार बात करे: किसान नेता राकेश टिकैत #FarmersProstest pic.twitter.com/U7rGGgJmez
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2021
इसके बाद यहां से किसान चालीस लाख ट्रैक्टरों के साथ अमृतसर जाएंगे और पंजाब की धरती के दर्शन करेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को बजट में कृषि पर फोकस रखना चाहिए। सरकार को कृषि उपकरण पर टैक्स हटाना चाहिए था, इसके साथ ही कृषि उपकरणों पर सब्सिडी किसानों को देनी चाहिए थी। बजट देख रहे किसान आंदोलन के बीच अन्नदाताओं की नजर आज बजट पर भी रही। उन्होंने पूरा बजट भाषण अपने फोन पर देखा। हालांकि सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां इंटरनेट अब भी ठीक से काम नहीं कर रहा वहां ऐसा नहीं हो सका है।
उधर, गृह मंत्रालय ने किसानों के प्रदर्शन स्थल सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि मंगलवार रात तक के लिए बढ़ा दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन तीन बॉर्डर पर किसान केंद्र के नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ नंवबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। इन स्थानों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। यह व्यवस्था 31 जनवरी को रात 11 बजे से आरंभ हुई और दो फरवरी को रात 11 बजे तक जारी रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS